नेपाल से भारत दौड़ी 'दोस्ती की रेल', सुगम यात्रा के लिए लखनऊ में लगी स्‍पेशल बोगी

भारत में दिल्ली सहित देश के लगभग अधिकांश हिस्सों में नेपाली मूल के नागरिक काम करते हैं। कोरोना में लॉक डाउन के समय यूपी व बिहार के प्रवासी श्रमिकों के साथ नेपाली मूल के नागरिक भी अपने घरों को लौट आए थे।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 02:48 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 02:48 PM (IST)
नेपाल से भारत दौड़ी 'दोस्ती की रेल', सुगम यात्रा के लिए लखनऊ में लगी स्‍पेशल बोगी
नेपाली नागरिकों के लिए रेलवे कर रहा मेहमान नवाजी संग सुगम यात्रा के इंतजाम।

लखनऊ, जेएनएन। पिछले कुछ महीनों में उत्तराखंड से सटी सीमा पर नेपाल की बढ़ी गतिविधियों ने भले ही दोनों देशों के बीच कुछ मतभेद को जन्म जरूर दिया। लेकिन अब रेलवे ने पहले जैसी सदभाव वाली स्थिति को बनाने के लिए विशेष मुहिम शुरू कर दी है। रेलवे दक्षिण भारत सहित देश के अन्य हिस्सों में जाने वाले नेपाली नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्था कर रहा है। रेलवे की मेहमान नवाजी से जहां नेपाली नागरिक अभिभूत हैं। वहीं सभी नेपाली नागरिकों को सीटें मिल सके, इसके लिए रेलवे विशेष बोगियों तक की व्यवस्था कर रहा है। जिससे नेपाली नागरिक विशेषकर दक्षिण भारत अपने संस्थानों में काम पर लौट सकें।

भारत में दिल्ली सहित देश के लगभग अधिकांश हिस्सों में नेपाली मूल के नागरिक काम करते हैं। कोरोना में लॉक डाउन के समय यूपी व बिहार के प्रवासी श्रमिकों के साथ नेपाली मूल के नागरिक भी अपने घरों को लौट आए थे। अब जबकि लॉक डाउन हटने के बाद बाजार, कारखाने सब कुछ सामान्य हो रहे हैं। नेपाली नागरिक अपने काम पर लौटना शुरू हो गए हैं। नेपाल की सीमा से यूपी में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के स्टेशन आते हैं।

पिछले दिनों ही बढऩी में नेपाली नागरिकों को एकत्र कर उनको गोरखपुर स्टेशन लाकर वहां से विशेष बोगी लगाकर एर्नाकुलम भेजा गया था। सोमवार को लखनऊ से चेन्नई जाने वाली ट्रेन 06094 लखनऊ चेन्नई एक्सप्रेस स्पेशल से भी रेलवे ने नेपाली नागरिकों के लिए विशेष बोगी का इंतजाम किया। सोमवार को करीब 100 नेपाली नागरिक बढऩी से लखनऊ सड़क मार्ग से पहुंचे। रेलवे ने यहां यात्री प्रतीक्षालय में उनको विश्राम की सुविधा के साथ विभागीय खानपान इकाई ने खाना उपलब्ध काया। इसके बाद 100 नेपाली नागरिकों का फूलों से स्वागत कर उनको विशेष बोगी से चेन्नई भेजा।

'पूर्वोत्तर रेलवे नेपाली नागरिकों को बिना किसी असुविधा के उनके गंतव्य तक पहुंचाएगा। इसके लिए मांग के आधार पर देश के कई स्टेशनों के लिए विशेष बोगी बुक किये जाएंगे। अब तक गोरखपुर से ही दो बार एर्नाकुलम और एक बार चेन्नई के लिए स्पेशल कोच लगाए गए हैं।'  महेश गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ 

chat bot
आपका साथी