Railway News: मुंबई जाने वालों के लिए राहत, 30 जून के बाद बढ़ेंगे ट्रेनों के फेरे

मुंबई सहित कई बड़े शहरों को जाने के लिए परेशान यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे बड़े शहरों को जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों के फेरों में वृद्धि करेगा। रेलवे बोर्ड ने क्रिस को एडवांस रिजर्वेशन शुरू करने के आदेश दिए।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:54 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:42 AM (IST)
Railway News: मुंबई जाने वालों के लिए राहत, 30 जून के बाद बढ़ेंगे ट्रेनों के फेरे
महत्वपूर्ण ट्रेनों के फेरों में वृद्धि करेगा रेलवे

लखनऊ, जेएनएन। मुंबई सहित कई बड़े शहरों को जाने के लिए परेशान यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे इन शहरों को जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों के फेरों में वृद्धि करेगा। अब तक ट्रेनों का संचालन 30 जून तक हो रहा था। फेरों में वृद्धि न होने से इन ट्रेनों का 30 जून के बाद का रिजर्वेशन नहीं हो रहा था। अब रेलवे बोर्ड ने इन ट्रेनों की संचालन अवधि को विस्तार देकर सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) को एडवांस रिजर्वेशन शुरू करने के आदेश दिए हैं।

रेलवे दो तरह की ट्रेनों का संचालन अभी कर रहा है, जिनमें लखनऊ मेल जैसे क्लोन स्पेशल और दूसरी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का किराया तत्काल के बराबर होता है, जबकि इन ट्रेनों की संचालन अवधि एक से दो माह की अवधि के लिए होता है। इन ट्रेनों के फेरों में वृद्धि रेलवे समय समय पर करता है। इन दिनों यूपी और बिहार से वापस लौट रहे प्रवासी श्रमिकों की भीड़ ट्रेनों में उमड़ रही है। इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने 30 जून तक चलने वाली कई ट्रेनों के फेरों में अगले आदेश तक वृद्धि कर दी है। इन ट्रेनों के चलने के दिन, ठहराव एवं रेक संरचना में कोई बदलाव नही किया गया है। जिन ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है उनमें 02511/12 गोरखपुर-कोच्चुवेली स्पेशल, ट्रेन 05115/16 छपरा-दिल्ली स्पेशल, 05017/18 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल, ट्रेन 05101/02 छपरा-एलटीटी स्पेशल , ट्रेन 02597/98 गोरखपुर-मुम्बई पूजा स्पेशल, ट्रेन 02529/30 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र स्पेशल, ट्रेन 02595/96 गोरखपुर-आनन्द विहार स्पेशल, 05029/30 गोरखपुर-पुणे स्पेशल , 02587/88 गोरखपुर-जम्मूतवी अमरनाथ स्पेशल, 05097/98 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ स्पेशल और ट्रेन 05045/46 गोरखपुर-ओखा स्पेशल शामिल हैं।

अतिरिक्त बोगी लगाई

मुम्बई जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए रेलवे कई ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाएगा। ट्रेन 05403 गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल में 18 जून को और 05404 बांद्रा -गोरखपुर स्पेशल में 19 जून को सेकेंड सीटिंग क्लास की तीन बोगियां लगेंगी। ट्रेन 02597 गोरखपुर-मुम्बई स्पेशल में 22 जून से 27 जुलाई तक और वापसी में तथा 02598 मुम्बई-गोरखपुर स्पेशल में 23 जून से 28 जुलाई तक सेकेंड सीटिंग क्लास की तीन अतिरिक्त बोगियां लगेंगी।

28 से दौड़ेंगी छपरा की कई ट्रेनें

रेलवे कोरोना में निरस्त लखनऊ से छपरा के बीच चलने वाली कई ट्रेनों का संचालन बहाल करेगा। ट्रेन 05053 छपरा-लखनऊ जंक्शन स्पेशल एक जुलाई से जबकि ट्रेन 05054 लखनऊ जंक्शन-छपरा स्पेशल 28 जून से चलेगी। इसी तरह 05083 छपरा-फर्रूखाबाद स्पेशल 29 जून से और 05084 फर्रूखाबाद-छपरा स्पेशल 30 जून से, ट्रेन 05114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर स्पेशल एक जुलाई से और 05113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी स्पेशल दो जुलाई से, 02595 गोरखपुर-आनन्द विहार स्पेशल 17 जून और 02596 आनन्द विहार-गोरखपुर स्पेशल 18 जून से चलेगी। ट्रेन 05053/05054 छपरा-लखनऊ जंक्शन और 05083/05084 छपरा-फर्रूखाबाद स्पेशल -छपरा के रेक संरचना में परिवर्तन किया गया है। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इन ट्रेनों में सेकेंड सीटिंग क्लास की आठ, स्लीपर की आस्था, एसी थर्ड की दो और एसी सेकेंड की एक बोगी लगेगी। 

chat bot
आपका साथी