एक से मुश्किल भरा होगा रेल सफर, रेलवे ने कोहरे के नाम पर कैंस‍िल की जनता सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें

एक दिसंबर से जनता एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के पहिए थम जाएंगे। कोहरे के कारण पर ढाई महीनों तक यह ट्रेनें नहीं चलेंगी। वहीं कुछ ट्रेनों की आवृत्ति में कमी होगी जबकि कुछ ट्रेनों के रूट बदलेंगे। वाराणसी देहरादून जनता एक्सप्रेस एक दिसंबर से निरस्त हो जाएगी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 12:45 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:58 PM (IST)
एक से मुश्किल भरा होगा रेल सफर, रेलवे ने कोहरे के नाम पर कैंस‍िल की जनता सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें
कुछ ट्रेनों की आवृत्ति घटेगी, रास्ता भी बदलेगा।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। यदि आप एक दिसंबर के बाद रेल सफर करने की तैयारी कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। एक दिसंबर से जनता एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के पहिए थम जाएंगे। कोहरे के कारण पर ढाई महीनों तक यह ट्रेनें नहीं चलेंगी। वहीं कुछ ट्रेनों की आवृत्ति में कमी होगी जबकि कुछ ट्रेनों के रूट बदलेंगे।

वाराणसी देहरादून जनता एक्सप्रेस एक दिसंबर से निरस्त हो जाएगी। जबकि 15909/10 अवध असम एक्सप्रेस एक दिसंबर से तीन मार्च तक, 14673/74 शहीद एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक, 15903/04 छह दिसंबर से दो मार्च तक, 15933/34 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस सात दिसंबर से 25 फरवरी तक नहीं चलेगी। एक दिसंबर से एक मार्च तक लखनऊ -आगरा फोर्ट इंटरसिटी, लखनऊ -मेरठ सिटी इंटरसिटी का संचालन नहीं होगा। अंबाला बरौनी एक्सप्रेस चार दिसंबर से 28 फरवरी तक, ट्रेन 14006 आनंद विहार -सीतामढ़ी तीन दिसंबर से दो मार्च तक जबकि अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस एक दिसंबर से 25 फरवरी तक नहीं चलेगी।

इन ट्रेनों के घटेंगे फेरे

एक दिसंबर 21 से लेकर 28 फरवरी तक कई ट्रेनों के फेरों में कमी होगी। पटना-कोटा एक्सप्रेस बदले रूट से चलेगी।

12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस - बुधवार 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस- गुरुवार 13257 दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस - गुरुवार 13258 आनंद विहार-दानापुर एक्सप्रेस- शुक्रवार 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस - मंगलवार 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस- सोमवार 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस- मंगलवार 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस - शुक्रवार 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस - शनिवार 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस- मंगलवार 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस-बुधवार 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस - गुरुवार 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस- शनिवार 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस - गुरुवार 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस-शुक्रवार
chat bot
आपका साथी