Indian Railway: मुम्बई व एलटीटी से छपरा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखिए शैड्यूल

रेलवे मुम्बई और लोकमान्य तिलक टर्मिनल से छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इस स्पेशल ट्रेन से वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को राहत मिलेगी। ट्रेन मुम्बई-छपरा स्पेशल 17 अप्रैल को मुम्बई से रात 1145 बजे चलकर 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे ऐशबाग होते हुए छपरा रात 1215 बजे पहुंचेगी।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:15 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:15 AM (IST)
Indian Railway: मुम्बई व एलटीटी से छपरा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखिए शैड्यूल
रेलवे मुम्बई और लोकमान्य तिलक टर्मिनल से छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाएगा।

लखनऊ, जेएनएन। रेलवे मुम्बई और लोकमान्य तिलक टर्मिनल से छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इस स्पेशल ट्रेन से वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को राहत मिलेगी। ट्रेन 01207 मुम्बई-छपरा स्पेशल 17 अप्रैल को मुम्बई से रात 11:45 बजे चलकर 19 अप्रैल को दोपहर 12:10 बजे ऐशबाग होते हुए छपरा रात 12:15 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव दादर, थाणे, भिवंडी रोड, वसई रोड, सूरत, बडोदरा , रतलाम, कोटा , सवाई माधोपुर, बयाना ,आगरा फोर्ट, टुण्डला, कानपुर , बस्ती , गोरखपुर , भटनी और सीवान स्टेशनों पर होगा। वापसी में 01208 स्पेशल छपरा से 20 अप्रैल को शाम 4:40 बजे चलकर ऐशबाग से 21 अप्रैल तड़के 03:50 बजे होकर मुम्बई अगले दिन दोपहर 3:20 बजे पहुंचेगी।

इस ट्रेन में सेकेंड सीटिंग क्लास की 11, स्लीपर की छह और ऐसी थर्ड की दो बोगियां होंगी। वही दूसरी ट्रेन 01211 स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 18 अप्रैल को दोपहर 2:30 बजे चलकर भिवंडीऔर सूरत के रास्ते अगले दिन ऐशबाग से रात 10:50 बजे होकर तीसरे दिन सुबह 10:50 बजे छपरा पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 01212 स्पेशल 21 अप्रैल को छपरा से सुबह 05:40 बजे चलकर दोपहर 3:30 बजे ऐशबाग होकर अगले दिन रात 12:40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। ट्रेन में सेकेंड सीटिंग क्लास की 20 बोगियां होंगी।

गोरखपुर को भी स्पेशल ट्रेन: ट्रेन 01209 स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 21 वं 25 अप्रैल को रात 10 बजे चलकर अगले दिन रात एक बजे लखनऊ होकर सुबह 7:45 बजे गोरखपुर पहुॅचेगी। इसी तरह 01210 स्पेशल गोरखपुर से 19, 23 एवं 27 अप्रैल को दोपहर एक बजे चलकर लखनऊ से शाम 7: 20 बजे होकर अगले दिन रात 11:15 बजे एलटीटी पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी