Railway News: डिब्रूगढ़ चंडीगढ स्पेशल पांच जुलाई से, मां वैष्णोदेवी कटरा के ल‍िए भी स्‍पेशल ट्रेन

डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ स्पेशल का संचालन जहां पांच जुलाई से शुरू होगा। वहीं दूसरी ओर कामाख्या माता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल 27 जून से चलेगी। रेलवे बोर्ड ने सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) को इन ट्रेनों के रिजर्वेशन शुरू करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैंं।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:19 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 04:54 PM (IST)
Railway News: डिब्रूगढ़ चंडीगढ स्पेशल पांच जुलाई से, मां वैष्णोदेवी कटरा के ल‍िए भी स्‍पेशल ट्रेन
कामाख्या से माता वैष्णोदेवी कटरा की राह आसान बनाएगी स्पेशल ट्रेन।

लखनऊ, जेएनएन। पूर्वोत्तर राज्यों और माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे दो स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है। डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ स्पेशल का संचालन जहां पांच जुलाई से शुरू होगा। वहीं, दूसरी ओर कामाख्या माता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल 27 जून से चलेगी। रेलवे बोर्ड ने सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) को इन ट्रेनों के रिजर्वेशन शुरू करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैंं।

ट्रेन संख्या 05903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ स्पेशल पांच जुलाई से प्रत्येक सोमवार को डिब्रूगढ़ से सुबह 08:05 प्रस्थान कर न्यू तिनसुकिया, गुवाहाटी न्यू अलीपुर द्वार, न्यू कूच बिहार, न्यू जलपाई गुड़ी, किशनगंज, कटिहार, नौगछिया, खगडिय़ा, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर जे, गोण्डा होकर तीसरे दिन रात 2:35 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर अम्बाला कैंट होकर दोपहर 1:20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 05904 स्पेशल सात जुलाई से प्रत्येक बुधवार को रात 11:20 बजे चलकर लखनऊ अगले दिन सुबह 11:15 बजे होकर तीसरे दिन सुबह 7:55 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी। ट्रेेेेन में जनरेटर सह लगेज यान की दो, एसी सेकेंड की एक, एसी थर्ड की चार, स्लीपर की 11 और सेकेंड सीटिंग क्लास की तीन बोगियां होंगी।

वहीं दूसरी ओर ट्रेन 05655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल कामाख्या से 27 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को कामाख्या से सुबह 11 बजे चलकर कटिहार के रास्ते सीतापुर सेरात 8: 25 बजे होकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा दोपहर 3:45 बजे पहुंचेगी। वापसी में 05656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्प्ेशल 30 जून से रात 03:45 बजे रवाना होकर सीतापुर से रात 10:58 बजे होकर कामाख्या तीसरे दिन सुबह 11:30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में सेकेंड सीटिंग क्लास की चार, स्लीपर की 10, एसी थर्ड की पांच व एसी सेेकेंड की एक बोगी होगी।

गोरखपुर, 14 जून, 2021: रेलवे प्रशासन द्वारा 02511 गोरखपुर-कोचुवली त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी एवं 02521 बरौनी-एर्नाकुलम साप्ताहिक विशेष गाड़ी के निम्न स्टेशनों के संचालन समय व तिथियों में परिवर्तन किया गया है। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

बदलेगा समय

ट्रेन 02511 गोरखपुर-कोचुवली स्पेशल 17 जून से वाडक्कांचेरी से सुबह 09:02 बजे, त्रिशूर से 09:23 बजे, इरिंजालकुडा से 09:46 बजे, चालक्कुडि से 09:54 बजे, अंगमाली से 10:09 बजे, अलुआ से 10:22 बजे, एर्नाकुलम टाउन से 10:44 बजे, एर्नाकुलम जंक्शन से 11 बजे, चेरथला से 11:40 बजे, आलपपुझा से 12:05 बजे, अम्बलप्पुझा से 12:17 बजे, हरिपाद से 12:37 बजे, कायमकुलम से दोपहर 1:10 बजे, कोल्लम से दोपहर 2:05 बजे छूटकर कोच्चुवेली शाम 4: 05 बजे पहुंचेगी । इस ट्रेन का शेष स्टेशनों पर ठहराव पूर्ववत समयानुसार रहेगा। वहीं, ट्रेन 02521 बरौनी-एर्नाकुलम स्पेशल 21 जून से इन स्टेशनों पर गोरखपुर केचुवली स्पेशल के समय ही पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी