कानपुर-लखनऊ रूट पर फिर से बढ़ी रेल यात्रियों की दुश्वारियां, ट्रेनों का निरस्तीकरण आगे बढ़ा

दिन महीना और साल बीतते गए लखनऊ-कानपुर रेल रूट पर यात्रियों की दुश्वारियां घटने के बजाय बढ़ती रहीं। अब फिर ट्रेनों की निरस्तीकरण तिथि बढ़ाई गई है।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Sun, 14 Oct 2018 05:41 PM (IST) Updated:Sun, 14 Oct 2018 11:13 PM (IST)
कानपुर-लखनऊ रूट पर फिर से बढ़ी रेल यात्रियों की दुश्वारियां, ट्रेनों का निरस्तीकरण आगे बढ़ा
कानपुर-लखनऊ रूट पर फिर से बढ़ी रेल यात्रियों की दुश्वारियां, ट्रेनों का निरस्तीकरण आगे बढ़ा

उन्नाव (जेएनएन)। दिन महीना और साल बीतते गए लखनऊ-कानपुर रेल रूट पर यात्रियों की दुश्वारियां घटने के बजाय बढ़ती रहीं। मरम्मत के नाम पर आए दिन ब्लाक मेगा ब्लाक रेलगाड़ियों का रास्ता रोकते रहे। मौसम-बेमौसम ट्रेनें रद किए जाने का क्रम जारी रही। कभी गंगा पुल पर काम तो कभी छमक नाली पर मरम्मत यात्रियों का इंतजार कई गुना बढ़ाते रहे। नान-इंटलाकिंग कार्य ने तो कई बार ट्रेनों की संख्या ही कम कर दी। दो शहरों के बीच चलने वाली मेमू ट्रेनें अव्यवस्था का शिकार रहीं। बीते छह माह से कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर रद चार प्रमुख एलकेएम ट्रेनें तो बहाली का इंतजार ही करती रह गईं। अनवरगंज-फैजाबाद इंटरसिटी ट्रेन भी रद चल रही है। अब फिर रेलवे ने ट्रेनों के निरस्तीकरण तिथि को बढ़ाया है। दीपावली के बाद ट्रेनों के परिचालन की संभावना जताई गई है लेकिन सावधान इसके बाद तो सर्दी आने वाली है।

सेक्शन जहां ट्रैक हो रहे दुरुस्त

गंगाघाट-ऋषि नगर केबिन के मध्य मगरवारा-सहजनी रेलवे क्रासिंग अजगैन-हरौनी स्टेशन के मध्य सोनिक और उन्नाव रेल सेक्शन

ट्रेनें रद करना रेलवे का खास हथियार

त्योहारी सीजन में घर लौटने वाले लोगों ने ट्रेन से सफर की तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐन मौके पर सीट का रोना न हो, इसके लिए यात्रा टिकट की बुकिंग तेज है। लंबी रूट की ट्रेनों में सबसे ज्यादा मारामारी है। ऐसी स्थिति में रेलवे ट्रेनों को रद करने में लगा है। कानपुर-लखनऊ रूट पर पूर्व में रद चल रही एलकेएम ट्रेनों को एक बार फिर रद कर दैनिक यात्रियों की मुश्किलें बढ़ाई है। करीब छह महीने से रेलवे रद एलकेएम ट्रेनों को आगे की तिथियों में बढ़ा रहा है। जबकि, यह ट्रेनें यात्रियों के लिए अहम है। इनका टाइम शेड्यूल अन्य एलकेएम ट्रेनों के मुकाबले बेहतर है। रेलवे के अधिकारियों की मानें तो प्रभावित रेल सफर के पीछे ट्रैक मरम्मत के कार्य हैं। जो कई सेक्शनों में चल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बीते साल नवंबर-दिसंबर में अलग अलग रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनें निरस्त की थीं जिसका असर कई दिन तक रहा था। यह क्रम लगभग साल भर चलता रहा।

यह ट्रेनें फिर की गईं निरस्त

रद एलकेएम ट्रेनों में लखनऊ-कानपुर एलकेएम 64205 और 64207 है। डाउन में एलकेएम 64210 और 64212 है। यह चार ट्रेनें दीपावली के बाद ही चल सकेंगी। सीनियर डीसीएम लखनऊ रेल मंडल जगतोष शुक्ला ने बताया कि अलग-अलग सेक्शन में ट्रैक मरम्मत का कार्य हो रहा है। इन एलकेएम ट्रेनों को पूर्व में रद किया गया था। मरम्मत कार्य अभी भी सेक्शनों में जारी है। जिस वजह से यह ट्रेनें नहीं चलाई जा सकीं।

chat bot
आपका साथी