पुष्पक एक्‍सप्रेस का समय बदला तो बरौनी मेल का रूट, होली पर चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें

कानपुर में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से फिर बदलेगा बरौनी मेल का रूट। स्‍पेशल ट्रेन चलने से वेटिंग लिस्ट से परेशान यात्रियों को मिलेगी राहत।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 09:31 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 07:35 AM (IST)
पुष्पक एक्‍सप्रेस का समय बदला तो बरौनी मेल का रूट, होली पर चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें
पुष्पक एक्‍सप्रेस का समय बदला तो बरौनी मेल का रूट, होली पर चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें

लखनऊ, जेएनएन। रोजाना शाम 7:45 बजे लखनऊ जंक्शन से मुंबई जाने वाली 12533 पुष्पक एक्सप्रेस का समय 25 जून से बदल जाएगा। यह ट्रेन 25 जून से शाम 7:45 बजे की जगह 7:20 बजे मुंबई रवाना होगी।पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के पीआरओ महेश गुप्ता ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से शाम 7:20 बजे रवाना होकर उन्नाव रात 8:31 बजे पहुंचेगी। जबकि, ट्रेन का कानपुर सेंट्रल पहुंचने का समय रात 9:05 बजे, उरई में रात 10:43 और बजे का होगा। झांसी सहित शेष अन्य स्टेशनों पर पुष्पक एक्सप्रेस का समय पूर्ववत होगा। 

होली पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

उत्तर रेलवे की ओर से होली पर लंबी वेटिंग से परेशान यात्रियों के लिए गोरखपुर-आनंद विहार व दिल्ली-छपरा के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।  ट्रेन संख्या 05015 स्पेशल छह व 11 मार्च को गोरखपुर से दोपहर तीन बजे चलकर खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा होते हुए रात 8:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से ट्रेन रात 8:40 बजे छूटकर बरेली व मुरादाबाद होती हुई सुबह छह बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 05016 स्पेशल सात व 12 मार्च को आनंद विहार से सुबह आठ बजे चलकर शाम 6:25 बजे लखनऊ होते हुए रात 11:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में जनरल, स्लीपर के साथ एसी सेकेंड व एसी थर्ड की भी बोगियां होंगी।

वहीं, ट्रेन 05101 छपरा-दिल्ली स्पेशल छपरा से आठ व 15 मार्च को शाम चार बजे चलकर बलिया, मऊ, मुहम्मदाबाद,आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज होते हुए लखनऊ रात 2:25 बजे पहुंचेगी। ट्रेन लखनऊ से रात 2:35 बजे रवाना होकर दोपहर 12:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 05102 स्पेशल ट्रेन नौ व 16 मार्च को दिल्ली से दोपहर दो बजे चलकर रात 12:05 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 10:55 बजे छपरा पहुंचेगी। ट्रेन में जनरल, स्लीपर, एसी सेकेंड व एसी थर्ड की बोगियां होंगी।

कल से 10 दिन इटावा होकर जाएगी बरौनी मेल

उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-कानपुर सेंट्रल रेलखंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों का संचालन अगले दस दिनों तक प्रभावित रहेगा। इस कारण ग्वालियर-बरौनी मेल, गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें इटावा होकर जाएंगी। 

पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 23 फरवरी से तीनमार्च तक परिवर्तित मार्ग झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल होकर आएगी, जबकि 26 फरवरी एवं चार मार्च को 15064 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस भी इसी रास्ते लखनऊ की ओर आएगी। 23 फरवरी से चार मार्च तक 11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल होकर आएगी। जबकि, 23 फरवरी से चार मार्च तक 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस भी कानपुर से उरई रेलखंड पर नहीं चलेगी। यह ट्रेन कानपुर से इटावा-भिंड होकर ग्वालियर जाएगी। दो मार्च को 15015 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस इटावा-भिंड-ग्वालियर होकर जाएगी। दो मार्च को बरौनी से चलने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस भी इस बदले हुए रूट से रवाना होगी।

दो घंटे रुकेगी ट्रेन

इस कार्य के चलते चार मार्च को गोरखपुर से चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस दो घंटे देरी से चलेगी। यह ट्रेन गोरखपुर स्टेशन पर ही खड़ी रहेगी।  

chat bot
आपका साथी