हरदोई: पलटे मालगाड़ी के डिब्बे हटाने पहुंची सेना की क्रेन, बाधित रेल आवागमन

हरदोई में मालगाड़ी के पलटने और इटावा में रेल पटरी चटकने से रेल यातायात प्रभावित हुआ।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Sat, 22 Dec 2018 06:09 PM (IST) Updated:Sun, 23 Dec 2018 02:50 PM (IST)
हरदोई: पलटे मालगाड़ी के डिब्बे हटाने पहुंची सेना की क्रेन, बाधित रेल आवागमन
हरदोई: पलटे मालगाड़ी के डिब्बे हटाने पहुंची सेना की क्रेन, बाधित रेल आवागमन

लखनऊ, जेएनएन। हरदोई में बीते दिन तेज धमाके के साथ मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से टूटी पटरियों के चलते रविवार को भी रेल यातायात प्रभावित रहा। बाधित रेलवे ट्रैक को ठीक कर आवागमन शुरू करने का काम सुबह से ही जारी रहा। पलटे रेल के डिब्‍बों को हटाने के लिए रेल की क्रेन मंगवाई, लेकिन उसके न पहुंचने पर सेना से मदद मांगी गई। मौके पर सेना की इंजीनियरिंग कोर के अधिकारी पहुंचे। रेल यातायात सुचारू करने के लिए सेना की क्रेन लाई गई। डीआरएम एके सिंगल ने बताया कि डाउन लाइन को चार बजे तक शुरू कराने की उम्मीद है। पूरे मामले की जांच के लिए मुख्यालय से कमेटी गठित होगी। युद्ध स्तर पर कार्य जारी हैं।

तेज धमाका और 17 डिब्बा एक-दूसरे पर चढ़े
लखनऊ-हरदोई के बीच अपट्रैक पर बघौली स्टेशन से पहले पोल संख्या 1148/23 से 1150 के बीच शाम करीब 4:40 बजे तेज धमाका हुआ। कोयला से भरी मालगाड़ी के 17 डिब्बे पलटे और दो डिब्बे पटरी से ही उतर गए। इसके चलते देर शाम तक लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्स सहित पांच ट्रेनें निरस्त कर दी गईं और 39 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

घटनास्थल के निकट के लमुही के ग्रामीणों ने बताया कि कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी अपट्रैक पर जैसे ही बघौली स्टेशन से करीब 800 मीटर पहुंची कि तेज धमाका के साथ इंजन के बाद लगे दूसरे डिब्बे से 17 डिब्बा एक-दूसरे पर चढ़ गए और पलट गए। एक-दूसरे पर डिब्बा चढ़ने एवं पलटने से माचिस की डिब्बी की भांति अपट्रैक तक बिखर गए, जबकि पीछे के दो डिब्बा पटरी से उतर गए।

ट्रेन चालक शशि कुमार का कहना है कि कुल 53 डिब्बा में कोयला जा रहा था। मौके पर पहुंचे बालामऊ के टीआई वीके तिवारी, स्टेशन अधीक्षक केपी सिंह का कहना है कि एक्सल के गरम हो जाने से पहिया निकलने से हादसा हुआ है। वहीं, मौके पर अपट्रैक की दायीं पटरी का 15-20 फीट का हिस्सा हादसे के बाद उछलकर करीब 20 फीट दूर पड़ा मिला। 

 

इटावा : दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर ढाई इंच चटकी पटरी
दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर बलरई स्टेशन के होम सिग्नल के पास शनिवार सुबह अप लाइन पर करीब ढाई इंच पटरी चटक गई। सिग्नल लाल होने पर गरीबरथ एक्सप्रेस के चालक ने टेन रोक दी। की-मैन ने करीब छह बजे उच्चाधिकारियों को सूचित किया। इसी क्रम में अप ट्रैक की सभी गाड़ियों को जहां का तहां रोक दिया गया। रेलवे की तकनीकी टीम ने ज्वाइंट की मरम्मत कर गैप को प्लेट लगाकर कसा। जिसके बाद 20 किलोमीटर की रफ्तार से कॉशन पर ट्रेनें रवाना की गईं। पटरी चटकने के कारण दिल्ली जा रही चार राजधानी एक्सप्रेस को इटावा, जसवंतनगर व सरायभूपत स्टेशनों पर कुछ देर के लिए रोका गया। जबकि कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस को भी दस मिनट के लिए इटावा रेलवे स्टेशन पर रोका गया। इटावा से आगरा जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को सरायभूपत पर रोका गया। जबकि, कॉशन देकर गरीबरथ व सियालदाह एक्सप्रेस को निकाला गया।

ये ट्रेनें रद्द 12429 लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्स. 12231/12232 चंडीगढ़ एक्स. 22417 महामना एक्स. 15011 लखनऊ जंक्शन-चंडीगढ़ एक्स. 12419/12420 गोमती एक्स. 24227/24228 वरुणा एक्स. 12583/12584 डबल डेकर एक्स. 14370 त्रिवेणी एक्स. 12392 श्रमजीवी एक्स. 14258 काशी विश्वनाथ 22458 राज्यरानी एक्स. 12558 सप्तक्रान्ति एक्स.

इनको किया गया डायवर्ट 12229 लखनऊ मेल 22420 सुहेलदेव एक्स. 14014 सद्भावना एक्स.  14208 पदमावत एक्स.  14511 नौचंदी एक्स.  13009 दून एक्स.  12331 हिमगिरि एक्स.  12237 बेगमपुरा एक्स.  14007 सद्भावना एक्स.  12391 श्रमजीवी एक्स.  14257 काशी विश्वनाथ एक्स. 13049 हावड़ा-अमृतसर एक्स.  12355 पटना-जम्मू एक्स. 13430 आनंद विहार माल्दा एक्स.  14206 दिल्ली-फैजाबाद एक्स.  19408 वाराणसी-अहमदाबाद एक्स.  13257 दानापुर-आनंद विहार एक्स.  15115 छपरा- दिल्ली एक्स.  20505 डिब्रूगढ़- नई दिल्ली एक्स.

chat bot
आपका साथी