Pulses Prices in UP: आयात पर रोक हटी, अब थाली के प्रोटीन की कीमतें घटीं; जानिए दालों की ताजा कीमतें

Pulses Prices in UP पुखराज प्रीमियम समेत सभी दालों में तीन से चार रुपये प्रति किलो का आया अंतर। थोक बाजार में अरहर दाल 101 रुपये यानी 10100 रुपये क्विंटल तक पहुंच गई थी। फुटकर बाजार में दाल 110 से 115 रुपये प्रति किलो बिक रही थी।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 01:01 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 01:01 PM (IST)
Pulses Prices in UP: आयात पर रोक हटी, अब थाली के प्रोटीन की कीमतें घटीं; जानिए दालों की ताजा कीमतें
Pulses Prices in UP: पुखराज प्रीमियम समेत सभी दालों में तीन से चार रुपये प्रति किलो का आया अंतर।

लखनऊ [नीरज मिश्र]। Pulses Prices in UP: आयात पर रोक हटते ही महीनों से आसमान पर चढ़ी अरहर, उड़द और मूंग की दाल का भाव अब जमीन पर आने लगा है। दलहन बाजार टूटना शुरू हो चुका है। इसका फायदा आमजन को होगा। उसकी थाली से गायब हो चुकी प्रोटीन अब फिर से कटोरियों में दिखने लगेगी। थोक बाजार में अरहर दाल 101 रुपये यानी 10,100 रुपये क्विंटल तक पहुंच गई थी। फुटकर बाजार में दाल 110 से 115 रुपये प्रति किलो बिक रही थी।

 
थोक बाजार: दालें रुपये प्रति क्विंटल
दाल-अप्रैल-मई अब तक
अरहर दाल पुखराज प्रीमियम-10,100- 9,800
सूरजमुखी-10,100- 9,650
डायमंड-7,900-7,750
माधुरी- 7,800-7,600
मूंग साबूत- 9,400 -9,000
मूंग धुली- 10,000 -9,600
उड़द काली-8,600 -8,350
उड़द हरी नौगांव-12,500 -12,000
 
फुटकर बाजार: अरहर की दाल रुपये प्रति किलो दो माह का भाव
दाल-अप्रैल -मई अब तक
पुखराज प्रीमियम-110 से 115 -108 से 110
सूरजमुखी-103 से 105 -100 से 102
डायमंड छिलके वाली-85 से 86 -82 से 83
माधुरी-80 -78
मूंग साबूत-100 -96
मूंग धुली- 105 -100
उड़द काली-90 -94
उड़द हरी नौगांव-130 से 135 -140 से 145
(हरी उड़द की देशी दाल अनुपलब्ध)
नोट: ये रेट पांडेयगंज, डालीगंज गल्ला मंडी के अध्यक्षों द्वारा दिए गए हैं।
 
लखनऊ दाल मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता के मुताबिक, आयात खुलने का असर बाजार पर दो दिन में ही दिखने लगा है। लंबे समय बाद दलहन बाजार टूटा है। तीन से चार रुपये किलो का अंतर आया है। दालों की सभी किस्म पर अंतर देखने को मिला है। 
 
लखनऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं आढ़ती पांडेयगंज राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आयात खुलते ही बाजार पर टूटना शुरू हो गया है। मंडी में तीन से चार रुपये किलो का असर आया है। पुखराज प्रीमियम, सूरजमुखी, डायमंड, माधुरी, मूंग, उड़द समेत सभी दालों के भाव में थोक मंडी में गिरावट दर्ज की गई है। मूंग दाल पर देशी फसल के आने से भाव गिरा है।
chat bot
आपका साथी