Puja Special Trains Update: बेगमपुरा, चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहित पूजा स्पेशल ट्रेनों को 31 दिसंबर तक विस्तार

Puja Special Trains Update 30 नवंबर तक ही बुक हो रहे थे टिकट हज़ारों यात्रियों को मिलेगी राहत। रेलवे ने चार ट्रेनों को विस्तार दे दिया है जबकि इनमें चंडीगढ़ एक्सप्रेस बेगमपुरा जैसी ट्रेन शामिल नहीं हैं।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 01:54 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 06:33 AM (IST)
Puja Special Trains Update: बेगमपुरा, चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहित पूजा स्पेशल ट्रेनों को 31 दिसंबर तक विस्तार
Puja Special Trains Update : 30 नवंबर तक ही बुक हो रहे थे टिकट, हज़ारों यात्रियों को मिलेगी राहत।

लखनऊ, जेएनएन। Puja Special Trains Update: पूजा स्पेशल के नाम पर जिन ट्रेनों की शुरुआत पिछले माह की थी। उनको अब रेलवे विस्तार देगा। जिन ट्रेनों को 30 नवंबर तक के लिए चलाया गया था। रेलवे उनको एक माह का विस्तार और देगा। रेलवे ने लखनऊ चंडीगढ़ सुपरफास्ट और बेगमपुरा सहित छह जोड़ी पूजा स्पेशल  ट्रेनों को 31 दिसंबर तक विस्तार दे दिया है। 

ट्रेन 02231 लखनऊ चंडीगढ़ सुपरफास्ट 30 नवंबर की जगह अब 30 दिसंबर तक लखनऊ से रवाना होगी। जबकि वापसी में यह ट्रेन एक जनवरी तक चंडीगढ़ से लखनऊ को छूटेगी। ट्रेन 02238 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस स्पेशल दो दिसंबर से एक जनवरी तक जम्मूतवी से चलेगी। जबकि ट्रेन  02237  वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल अब 30 नवंबर की जगह 31 दिसंबर तक वाराणसी से दोपहर 12:40 बजे चलकर लखनऊ के रास्ते अगले दिन सुबह 11:05 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। 

जम्मूतवी के लिए ट्रेन 02331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस स्पेशल अब एक से 29 दिसंबर तक चलेगी। यह ट्रेन दो से 30 दिसंबर तक लखनऊ होकर जम्मूतवी जरेगी। वापसी दिशा में 02332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस स्पेशल तीन से 31 दिसंबर तक जम्मूतवी से रवाना होगी। सर्दी में नैनीताल जाने वालों के लिए भी अच्छी खबर है। हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस स्पेशल भी एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक हावड़ा से लखनऊ की ओर चलेगी। वापसी दिशा में 03020 काठगोदाम.हावड़ा तीन दिसंबर से दो जनवरी तक काठगोदाम से रात 9:50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह लखनऊ आएगी।

रेलवे झांसी से लखनऊ के लिए इंटरसिटी ट्रेन की शुरुआत करेगा। ट्रेन 01803 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी 28 नवंबर से झांसी से सुबह 6:15 बजे चलकर उसी दिन दोपहर 12 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में 01804 लखनऊ-झांसी इंटरसिटी 28 नवंबर से लखनऊ से शाम 4:40 बजे रवाना होकर रात 10:35 बजे झांसी पहुंचेगी । ट्रेन का ठहराव मोठ, एठ, ऊरई, कालपी, पुखरायां, गोविंदपुरी, कानपुर, उन्ननाव स्टेशनों पर होगा। ग्वालियर-बरौनी मेल 28 नवंबर से ग्वालियर से सुबह 11:45 बजे चलकर लखनऊ होकर बरौनी जाएगी। वही वापसी में बरौनी-ग्वालियर 28 नवंबर से बरौनी से लखनऊ के रास्ते ग्वालियर को रवाना होगी। वहीं रेलवे ने अब तक अमरनाथ एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को विस्तार नही दिया है। जिस कारण इन ट्रेनों का रिजर्वेशन 30 नवंबर के बाद नही हो रहा है।

chat bot
आपका साथी