कैंट सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार थमा, अब घर-घर जाकर वोट मागेंगे प्रत्याशी Lucknow News

कैंट विधानसभा सीट पर उपचुनाव का प्रचार थमा। अब घर-घर जाकर वोट मांगेंगे प्रत्याशी सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा मतदान।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 08:07 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 08:33 PM (IST)
कैंट सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार थमा, अब घर-घर जाकर वोट मागेंगे प्रत्याशी Lucknow News
कैंट सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार थमा, अब घर-घर जाकर वोट मागेंगे प्रत्याशी Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। कैंट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए डेढ़ सप्ताह से अधिक समय से विभिन्न राजनीतिक दलों का चल रहा चुनाव प्रचार शनिवार शाम छह बजे से थम गया। अब सोमवार सुबह मतदान होगा। आचार संहिता का पालन कराने के लिए उडऩदस्ते पूरे निर्वाचन क्षेत्र में घूम रहे हैं। 

जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा के अनुसार प्रचार बंद हो गया है। अब प्रत्याशी केवल घर-घर जाकर प्रचार कर सकते हैं, अगर किसी ने इसका उल्लंघन किया तो सख्त कार्रवाई होगी। पूरे इलाके में धारा-144 लगा दी गई है।  

इन बातों का रखें ख्याल 

शनिवार शाम छह बजे से चुनाव प्रचार पर पूर्णत: रोक लगा दी गई है। किसी भी प्रकार की रैली, सभा या रोड शो की अनुमति नहीं होगी। प्रत्याशी केवल घर-घर जाकर लोगों से वोट मांग सकते हैं

प्रत्याशियों द्वारा वाहनों की जो अनुमति ली गई थी, वह भी खत्म। 

जो लोग जिले के निवासी नहीं हैं अथवा जो लोग लखनऊ के मतदाता नहीं हैं, वह 19 अक्टूबर को छह बजे के बाद से 48 घंटे तक लखनऊ की सीमा में नहीं रहें 

कम्युनिटी हॉल, विवाह मंडप और समुदायिक केंद्रों पर शादी-विवाह के अलावा कोई सामूहिक भोज या खाने-पीने की चीजें नहीं बांटी जाएंगी  50 हजार से ऊपर की नकदी बिना प्रमाण के नहीं लेकर चलेंगे  बल्क एसएमएस या बल्क कॉल पर पूरी तरह रोक  मतदाता अपने वाहनों द्वारा मतदान करने जा सकते हैं, लेकिन मतदान केंद्र की 100 मीटर की परिधि में प्रवेश वर्जित है। यदि कोई व्यक्ति बार-बार अपने वाहन द्वारा मतदान केंद्र पर आता है तो उसे किसी पार्टी विशेष का प्रचारक समझकर उसके विरुद्ध कार्यवाही होगी  वोटिंग के दौरान मोबाइल ले जाना पूरी तरह वर्जित रहेगा  घूंघट या पर्दानशीं महिलाओं को अपनी पहचान मतदान पार्टी में शामिल महिलाकर्मी अथवा इस हेतु बुलाई गई सरकारी महिला कर्मचारी व महिला पुलिस कांस्टेबल का सहयोग करना होगा मतदान के दिन शाम 6 बजे से पहले तक जो भी मतदाता मतदान  स्थल के अंदर पहुंच जाएंगे उनकी लाइन लगाकर टोकन द्वारा वोटिंग कराई जाएगी 

chat bot
आपका साथी