आपत्तिजनक स्थिति में मिले छात्र-छात्रा, प्रिंसिपल ने किया निष्कासित Barabanki News

स्नातक महाविद्यालय से पीजी कर रहे छात्र-छात्रा को प्राचार्य ने किया निष्कासित।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 06:51 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 08:00 AM (IST)
आपत्तिजनक स्थिति में मिले छात्र-छात्रा, प्रिंसिपल ने किया निष्कासित Barabanki News
आपत्तिजनक स्थिति में मिले छात्र-छात्रा, प्रिंसिपल ने किया निष्कासित Barabanki News

बाराबंकी, जेएनएन। जवाहर लाल नेहरू स्मारक परास्नातक महाविद्यालय से स्नातक कर रहे छात्र और छात्रा मंगलवार सुबह परिसर में आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। प्राचार्य ने दोनों को पकड़कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। दोनों को कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया है।

यह है मामला 

कोतवाली नगर के तहत स्टेशन रोड पर स्थित जनेस्मा महाविद्यालय परिसर में स्थित एक निष्प्रयोज्य पड़ी इमारत में मंगलवार सुबह एक छात्र व छात्रा आपत्तिजनक स्थिति में थे। इसकी भनक लगते ही दो अन्य छात्र बार-बार वहां जा रहे थे। ऐसे स्थान जहां कोई नहीं जाता है वहां बार-बार जा रहे इन छात्रों को देख जनेस्मा के प्राचार्य आरएस यादव पहुंचे तो उन्हें माजरा समझ आया। उन्होंने दोनों को पकड़ा और पुलिस के सिपुर्द कर दिया। यही नहीं दोनों को कॉलेज से निष्कासित भी कर दिया है। 

हो सकती थी बड़ी वारदात : जिस स्थिति में युवक-युवती को अन्य युवक देख रहे थे। उससे संभव था कि वह युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म की वारदात को भी अंजाम दे सकते थे। पुलिस भी इस आशंका से इंकार नहीं कर रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के परिवारजन को बुलाया है।  

chat bot
आपका साथी