लखनऊ में हरी सब्जियों के भाव ने दी राहत, प्याज पहुंचा 18 रुपये प्रति किलो; जानें सीजनल फलों का रेट

सब्जियों में करीब 10 रुपये किलो का आया अंतर। मंडी सचिव संजय सिंह ने बताया कि आवक बढ़ते ही हरी सब्जियों के भाव काफी गिर गए। लोकल माल भी मंडी में खूब है। पिछले माह से तुलना करें तो सभी सब्जियों के भाव में काफी गिरावट।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:18 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:18 AM (IST)
लखनऊ में हरी सब्जियों के भाव ने दी राहत, प्याज पहुंचा 18 रुपये प्रति किलो; जानें सीजनल फलों का रेट
सब्जियों में करीब 10 रुपये किलो का आया अंतर। सीजनल फल तरबूज और खरबूजा भी इन दिनों काफी सस्ता।

लखनऊ, जेएनएन। कोरोना काल में हरी सब्जियों के भाव ने लोगों को थोड़ी राहत दी है। करीब-करीब सभी प्रमुख सब्जियां 30 से 40 रुपये किलों के आसपास बिक रही हैं। भिंडी, पालक, लौकी, तरोई, टमाटर, आलू, प्याज सभी का भाव इन दिनों गिरे हैं। सब्जियों में करीब 10 रुपये किलो का अंतर आया है। मंडी सचिव संजय सिंह ने बताया कि आवक बढ़ते ही हरी सब्जियों के भाव काफी गिर गए हैं। लोकल माल भी मंडी में खूब है। पिछले माह से तुलना करें तो सभी सब्जियों के भाव में काफी गिरावट है। यहां तक कि सीजनल फल तरबूज और खरबूजा भी इन दिनों काफी सस्ता है।

ये हैं सब्जियों के दाम 

सब्जी - पहले -अब कीमत प्रति किलो

कद्दू -30 -20

लौकी-40 -20 से 30

करेला-60 से 80 -40 

पालक-40- 30

परवल-50 से 60 -40

टमाटर-40- 20

भिंडी-30 से 40 -20 से 30 

बैंगन -50 -40

सोया-मेथी (आफ सीजन)-40 -60

धनिया -80 -40

अदरख -60 -40

मिर्च-60 -40

नींबू -120 -80 

आलू- 20 -20

प्याज- 20 -15 से 18

सीजनल फलों का रेट 

खरबूजा- 25 से 20 

तरबूज -30 से 40 रुपये प्रति

पपीता -30 से 40 -20 से 25 

chat bot
आपका साथी