Price Hike of Grains: लखनऊ में अरहर दाल हुई 100 के पार, चावल के दामों में भी आई तेजी

कर्नाटक और महाराष्ट्र में फसल कम होने का असर दलहन पर साफ दिखने लगा है। चाहे वह अरहर की पुखराज प्रीमियम हो या फिर सूरजमुखी डायमंड सरीखी अन्य दालें सभी में तेजी है। सौ का आंकड़ा थोक मंडी में पुखराज प्रीमियम छूने को बेकरार है।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 01:01 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 04:03 PM (IST)
Price Hike of Grains: लखनऊ में अरहर दाल हुई 100 के पार, चावल के दामों में भी आई तेजी
लखनऊ की थोक मंडी में अरहर दाल सौ का आंकड़ा छू हा है, फुटकर मंडी में 105 रुपये किलो दाल।

लखनऊ, जेएनएन। कर्नाटक और महाराष्ट्र में करीब तीस फीसद फसल कम होने की वजह से अरहर दाल के दाम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार चढ़ता दलहन का बाजार अब सौ का आंकड़ा पार कर चुका है। फुटकर मंडी में करीब दो माह पहले 90 तक सिमट चुका थाली का प्रोटीन अब 102 से बढ़कर 105 रुपये किलो तक पहुंच चुका है। पुखराज प्रीमियम हो या सूरजमुखी अथवा डायमंड सभी तेज हैं।

फुटकर बाजार में अरहर की दाल रुपये प्रति किलो पुखराज-105 सूरजमुखी-98 डायमंड छिलके वाली-72 माधुरी- 69

थोक बाजार में दालें रुपये प्रति क्विंटल

अरहर दाल पुखराज-9,850 सूरजमुखी-9,550 डायमंड-6,850 माधुरी- 6,550

चावल फुटकर मंडी रुपये प्रति किलो

सांबा मंसूरी-34 से 35 सांबा स्टीम राइज-35 से 36 बिलासपुरी-28 से 30 शकरचीनी-44-45

कर्नाटक और महाराष्ट्र में फसल कम होने का असर दलहन पर साफ दिखने लगा है। चाहे वह अरहर की पुखराज प्रीमियम हो या फिर सूरजमुखी, डायमंड सरीखी अन्य दालें सभी में तेजी है। सौ का आंकड़ा थोक मंडी में पुखराज प्रीमियम छूने को बेकरार है। फिलहाल अभी राहत के आसार कम ही दिख रहे हैं।

राजेंद्र अग्रवाल, आढ़ती पांडेयगंज एवं अध्यक्ष लखनऊ व्यापार मंडल

लखनऊ दाल मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि दाल की सभी कैटेगरी में तेजी बरकरार है। थोक मंडी में अरहर दाल सौ का आंकड़ा छूने की ओर है तो फुटकर मंडी में 105 रुपये किलो तक अरहर दाल पहुंच गई है। जमाखोर दालों की स्टोरेज कर रहे हैं। पैदावार कम होने के नाम पर दालों को जमा किया जा रहा है।  

फुटकर दाल मंडी में अरहर दाल 105 रुपये किलो पुखराज प्रीमियम पहुंच चुकी है। सभी कैटेगरी में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। चावल में भी तेजी आई है।

chat bot
आपका साथी