लखनऊ की पांच सड़कों पर फ्री लेफ्ट टर्न की तैयारी, यहां मिलेगी सुविधा

लखनऊ पांच प्रमुख सड़कों को चिन्हित कर फ्री लेफ्ट टर्न बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। उच्चाधिकारियों की ओर से हरी झंडी मिल गई है। इससे यातायात व्यवस्था होगी बेहतर। अधिक ट्रैफिक का लोड वाले इलाके को किया गया चिन्हित किया गया है।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 02:50 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:46 AM (IST)
लखनऊ की पांच सड़कों पर फ्री लेफ्ट टर्न की तैयारी, यहां मिलेगी सुविधा
लखनऊ : पांच प्रमुख सड़कों को चिन्हित कर फ्री लेफ्ट टर्न बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।

लखनऊ, जेएनएन। ट्रैफिक विभाग ने राजधानी की पांच प्रमुख सड़कों को चिन्हित कर फ्री लेफ्ट टर्न बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए विभाग के उच्चाधिकारियों की ओर से हरी झंडी मिल गई है। अब संबंधित विभागों के साथ मिलकर इन सड़कों पर फ्री लेफ्ट टर्न बनाया जाएगा।

इन सड़कों पर बनेगा फ्री लेफ्ट टर्न वीआईपी रोड (पकरी पुल की ओर आने वाला यातायात) से कानपुर रोड बदनाम लड्डू की तरफ।  बाराबिरवा चौराहे से पारा की तरफ से व चारबाग की ओर जाने वाले मार्ग को बर्लिंगटन चौराहे पर बीच में डिवाइडर लगाकर आवागमन फ्री कर दिया जाएगा, राणा प्रताप चौराहे से 50 मीटर पहले बर्लिंगटन चौराहे की ओर फ्री टर्न स्ट्रक्चर बनवा दिया जाए।  बंदरियाबाग और लालबत्ती चौराहा पास-पास होने से लालबत्ती पर फ्री टर्न ऐसे स्थान पर कंक्रीट बैरियर लगाकर 7 मीटर चौड़ा लेफ्ट टर्न बनाया जाए। ओसीआर के सामने बनेगा यू टर्न-ट्रैफिक विभाग के प्रस्ताव में बर्लिंगटन से बापू भवन की ओर ओसीआर बिल्डिंग के सामने फ्री यू टर्न स्ट्रक्चर का प्रस्ताव है।

यातायात व्यवस्था होगी बेहतर

इन चिन्हित सभी स्थानों पर ट्रैफिक का लोड अधिक रहता है, जिससे अक्सर जाम लग जाता है। फ्री लेफ्ट टर्न और यू टर्न से इन सभी सड़कों पर यातायात व्यवस्था बेहतर हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी