लखनऊ के कई इलाकों में रही बत्ती गुल, 16 को भी बना रहेगा बिजली संकट

गोमतीनगर के विकल्प खंड में पेटी जलने व फ्यूज उड़ने से रहा बिजली संकट। आरडीएसओ उपकेंद्र के शुक्ला विहार में जला 400 केवी का ट्रांसफॉर्मर।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:28 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:30 AM (IST)
लखनऊ के कई इलाकों में रही बत्ती गुल, 16 को भी बना रहेगा बिजली संकट
लखनऊ के कई इलाकों में रही बत्ती गुल, 16 को भी बना रहेगा बिजली संकट

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ चंदन नगर-रेलवे कालोनी में 16 अगस्त यानी रविवार को बिजली संकट रहेगा। बताया जा रहा है कि बिजली से जुड़ा मरम्मत कार्य होने के कारण सुबह आठ बजे से लेकर सुबह 10:30 बजे तक बिजली संकट बना रहेगा। यहां 220 केवी बिजली घर से निकली 33 केवी पोषकों से पोषित गेहरु एवं आसपास के क्षेत्रों की बिजली प्रभावित रहेगी।

अधिशासी अभियंता  400 केवी उपकेंद्र खंड उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड सरोजनी नगर विनय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ढाई घंटे बाद बिजली सामान्य कर दी जाएगी। इसके कारण फीनिक्स मॉल, स्कूटर इंडिया, चन्दन नगर, रेलवे कालोनी, न्यू आलमबाग व बिजली प्रशिक्षण संस्थान व आवासीय कालोनी की बिजली प्रभावित रहेगी। चंद दिनों पहले भी यहां मरम्मत कार्य किया गया था, जो पूरा नहीं हो सका था, उसे पूरा करने का प्रयास अभियंता करेंगे। 

बता दें, गुरुवार देर रात शहर के कई इलाकों में बिजली संकट रहा। इसके कारण उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ी। ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों की तुलना में ज्यादा परेशानी रही। यहां बिजली की समस्या सुबह ठीक हो सकी। शहरी क्षेत्र में देर रात तक बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी गई थी। 

अभियंताओं के मुताबिक निवजगंज, नेहरूनगर, विकल्प खंड व निरालानगर में बिजली संकट रहा। 11 केवी समेसी फीडर में ट्रक ने टक्कर मारी दी, इसके कारण घंटों बिजली संकट रहा। वहीं बिजली कर्मियों ने बताया कि गोमती नगर के विकल्प खंड में शुक्रवार सुबह पेटी जलने और फ्यूज उड़ने के कारण बिजली सप्लाई बाधित हुई। 

एक फाल्ट और बत्ती गुल 

निरालानगर उपकेंद्र की 33 केवी लाइन की गुरुवार की आधी रात ढाई बजे के आसपास फाल्ट में चली गई। इसके कारण निरालानगर कालोनी एक घंटे तक बिजली संकट की चपेट में रही। ये सप्लाई 33 केवी लाइन का इंसुलेटर पंचर हो गया था।आरडीएसओ उपकेंद्र के शुक्ला विहार में तड़के 400 केवी का ट्रांसफॉर्मर जल गया। इससे काफी देर तक 250 घरों को बिजली। पानी संकट का सामना करना पड़ा। यूपीआईएल उपकेंद्र नेहरूनगर की सुबह बिजली ठप हो गई। बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत पर जब बिजली चालू नहीं हो सकी, तो लोग उपकेंद्र पहुंच गए। इसके बाद बिजली चालू हो सकी। अपट्रान उपकेंद्र के तहत टिकैत राय तालाब कालोनी, बुलाकी अड्डा इलाके में दोपहर में दो घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। 

आलमबाग में व्यापारी रहे परेशान 

आलमबाग के सिंगार नगर में शुक्रवार सुबह एक ट्रक ने पोल में टक्कर मारी दी, इससे पोल टूट गया और बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। इसके कारण स्थानीय लोगों के साथ ही व्यापारियों को सुबह से ही बिजली संकट का सामना करना पड़ा। शिकायत पर पहुंचे बिजली कर्मियों ने नया पोल लगा करके बिजली चालू की। इसे लगाने और बिजली आपूर्ति बहाल करने में तीन घंटे से अधिक लग गया। इससे व्यापारियों ने नाराजगी भी जताई।

chat bot
आपका साथी