COVID-19 Cases in UP: उत्तर प्रदेश में 1 फीसद से नीचे पहुंचा पॉजिटिविटी रेट, 339 नए संक्रमित मिले

COVID-19 Cases in UP सोमवार को उत्तर प्रदेश में 2.57 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई तो 339 रोगी मिले। यानी पिछले 24 घंटे का पॉजिटिविटी रेट 0.2 प्रतिशत ही रहा। अप्रैल 2021 में जब कोरोना पीक पर था तब प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 18 प्रतिशत था।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:08 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 08:50 AM (IST)
COVID-19 Cases in UP: उत्तर प्रदेश में 1 फीसद से नीचे पहुंचा पॉजिटिविटी रेट, 339 नए संक्रमित मिले
उत्तर प्रदेश में 2.57 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई तो 339 रोगी मिले।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में अब सभी जिलों में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट एक प्रतिशत के नीचे पहुंच गया है। अब संक्रमण की रफ्तार काफी तेजी से घट रही है। जून में अब तक 14 दिनों में संक्रमण दर औसतन 0.3 प्रतिशत है। सोमवार को प्रदेश में 2.57 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई तो 339 रोगी मिले। यानी पिछले 24 घंटे का पॉजिटिविटी रेट 0.2 प्रतिशत ही रहा। अप्रैल 2021 में जब कोरोना पीक पर था तब प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 18 प्रतिशत था।

अब तक कुल 17.02 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.72 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.2 प्रतिशत हो गया है। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 74 और मरीजों की मौत हुई। अब तक कुल 21,858 लोगों ने जान गवाई है। अब एक्टिव केस घटकर 8,111 रह गए हैं। अभी तक प्रदेश में 17. 20 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग निगरानी समितियों के माध्यम से की गई है। यूपी में कुल 5.36 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

अब 42 जिलों में कोरोना के 100 से कम मरीज : उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से घट रहा है। अब 42 जिलों में जहां कोरोना के 100 से भी कम मरीज हैं, वहीं इसमें से 18 जिलों में अब 50 से भी कम रोगी हैं। सिर्फ दो जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना के 300 से ज्यादा मरीज हैं। लखनऊ में सर्वाधिक 441 और आजमगढ़ में 312 रोगी हैं। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी उपाय करें। दो गज की शारीरिक दूरी बनाए रखें और हाथ को अच्छे ढंग से साबुन व पानी से धोते रहें, ताकि संक्रमण से बचे रहें। कौशांबी जिले में सिर्फ दो ही कोरोना मरीज हैं, वहीं महोबा में पांच और हमीरपुर में छह रोगी हैं। अब रोगियों की संख्या लगातार घट रही है।

निशुल्क टीकाकरण का विशेष अभियान : उत्तर प्रदेश में कोविड टीकाकरण सुचारु रूप से चल रहा है। आज से रिक्शा-ऑटो चालक, रेहड़ी-पटरी व्यवसायी एवं फल-सब्जी विक्रेताओं के निशुल्क टीकाकरण का विशेष अभियान शुरू हो रहा है। टीकाकरण कार्यक्रम का यह एक महत्वपूर्ण चरण है। अधिकाधिक लोग अपना टीकाकरण कराएं, इसके लिए जागरूकता प्रसार भी कराया जाए। अब तक प्रदेश में दो करोड़ 30 लाख दो हजार 546 डोज लगाई जा चुकी है। हमें अगले माह से प्रतिदिन 10-12 लाख वैक्सीन डोज लगाने के लक्ष्य के सापेक्ष तैयारी करनी होगी। कोल्ड चेन को व्यवस्थित रखते हुए इस संबंध में सभी जरूरी तैयारी समय से पूरी कर ली जाएं।

chat bot
आपका साथी