Polytechnic: पांचवें चरण की काउंसिलिंग के लिए पंजीयन समाप्त, 10426 सीटें आवंटित-6891 ने लिया प्रवेश

Polytechnic चार चरणों की काउंसिलिंग पूरी होने के बाद अब वजूद अभी भी पॉलीटेक्निक संस्थानों में दो लाख से अधिक सीटें खाली हैं। पांचवें चरण का पंजीयन समाप्त आज होगा होगा आवंटन। पांचवें चरण की काउंसिलिंग के लिए पंजीयन शनिवार को समाप्त हो गया।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:43 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:43 AM (IST)
Polytechnic: पांचवें चरण की काउंसिलिंग के लिए पंजीयन समाप्त, 10426 सीटें आवंटित-6891 ने लिया प्रवेश
Polytechnic: पांचवें चरण की काउंसिलिंग के लिए पंजीयन शनिवार को समाप्त हो गया।

लखनऊ, जेएनएन। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से चल रही काउंसिलिंग का चौथा चरण पूरा हो गया। इस चरण में 10426 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित हुईं और 6891 ने लिया प्रवेश लिया है। पांचवें चरण की काउंसिलिंग के लिए पंजीयन शनिवार को समाप्त हो गया।

चार चरणों की काउंसिलिंग पूरी होने के बाद अब वजूद अभी भी पॉलीटेक्निक संस्थानों में दो लाख से अधिक सीटें खाली हैं। राजकीय में 10097, सहायता प्राप्त में 3863 और निजी संस्थानों में 1,85667 सीटें रिक्त हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए 3,90894 ने पंजीयन कराया था और उनमे से 2,40144 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए कुल सीटें 2,37835 हैं। ऐसे में आवेदन करने वाले 1,50750 अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह गए थे। अब इनको सीधे प्रवेश का मौका मिलेगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि सीधे प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का पंजीयन चार नवंबर तक चलेगा। इसके बाद च्वाइस लॉक होगी। पांच और छह नवंबर को विकल्प भरना होगा। एक अभ्यर्थी 10 विकल्प भर सकेगा। अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट jeecup.nic.in से पंजीयन व जानकारी ले सकते हैं। परेशानी होने पर टोलफ्री नंबर-18001806589 के अलावा परिषद मुख्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के नंबरों 0522-2630678 और 0522-2630667 पर संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी