Pollution in Lucknow : तेज हवा बनी प्रदूषण की दवा, दीवाली के बाद पहली बार कम हुआ प्रदूषण

लखनऊ में दीपावली के बाद सोमवार को पहली बार कम हुआ प्रदूषण। 21 दिन बाद एïक्यूआइ 80 यूनिट लुढ़ककर 176 पहुंचा।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 10:29 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 10:29 AM (IST)
Pollution in Lucknow : तेज हवा बनी प्रदूषण की दवा, दीवाली के बाद पहली बार कम हुआ प्रदूषण
Pollution in Lucknow : तेज हवा बनी प्रदूषण की दवा, दीवाली के बाद पहली बार कम हुआ प्रदूषण

 लखनऊ, जेएनएन। राजधानीवासियों के लिए सोमवार का दिन बड़ी राहत भरा रहा। दीपावली के करीब 21 दिन बाद राजधानी की हवा में प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई। सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 176 की रेंज में रिकॉर्ड किया गया जो रविवार की अपेक्षा 80 यूनिट लुढ़क कर 176 रिकार्ड हुआ।

केवल राजधानी ही नहीं दिल्ली सहित प्रदेश के अन्य शहरों के एक्यूआइ में खासी कमी दर्ज की गई। दरअसल इसके  लिए मुख्य रूप से उत्तर पश्चिमी हवा को जिम्मेदार माना जा रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार रविवार से हवा में तेजी आई है, जिसके चलते वायुमंडल में मौजूद प्रदूषण हवा के साथ उड़ गया। 

दिल्ली में सोमवार को एक्यूआइ 214 रहा। यहां काफी दिनों के बाद लोगों ने कुछ राहत की सांस ली। वहीं गाजियाबाद 256, ग्रेटर नोएडा 218, कानपुर 244, मेरठ 257, मुरादाबाद 215, नोएडा 227 और हापुड़ में 169 रिकॉर्ड हुआ। 

विशेषज्ञ बताते हैं कि शहरी इलाकों में गगनचुंबी इमारतों से हवा का बहाव बाधित होता है। इमारतें हवा के फ्री बहाव को रोकती हैं, जिसके चलते प्रदूषक फंसे रहते हैं। हवा की गति बढऩे से प्रदूषक उड़ कर फैल जाते हैं। चूंकि इधर काफी दिनों से हवा धीमी थी इसलिए प्रदूषण डिसपर्स नहीं हो पा रहा था।  

सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 14.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।      

chat bot
आपका साथी