UP Assembly Election 2022: यूपी में बढ़ेंगे 10 हजार से अधिक पोलिंग बूथ, भारत निर्वाचन आयोग भेजा गया प्रस्ताव

UP Assembly Election 2022 कोरोना संक्रमण के कारण मतदान केंद्रों पर अधिक भीड़ एकत्र न होने देने के लिए यूपी में 10 हजार से अधिक नए पोलिंग बूथ बनाए जा रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने नए पोलिंग बूथ बनाने का प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 11:45 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 11:50 PM (IST)
UP Assembly Election 2022: यूपी में बढ़ेंगे 10 हजार से अधिक पोलिंग बूथ, भारत निर्वाचन आयोग भेजा गया प्रस्ताव
उत्तर प्रदेश में 10 हजार से अधिक नए पोलिंग बूथ बनाए जा रहे हैं।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। कोरोना संक्रमण के कारण मतदान केंद्रों पर अधिक भीड़ एकत्र न होने देने के लिए उत्तर प्रदेश में 10 हजार से अधिक नए पोलिंग बूथ बनाए जा रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने नए पोलिंग बूथ बनाने का प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिया है। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद प्रदेश में कुल पोलिंग बूथ 1,74,351 हो जाएंगे।

कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने उन राज्यों में 1500 मतदाताओं की बजाय 1200 पर एक पोलिंग बूथ बनाने के निर्देश दिए थे, जहां अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी के तहत प्रदेश में 10,857 नए पोलिंग बूथ बनाने का प्रस्ताव जिलों से आया है। इसे भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया है। प्रदेश में इस समय 1,63,494 पोलिंग बूथ हैं। चुनाव आयोग ने ऐसे पोलिंग सेंटरों को भी दूसरी जगह स्थानांतरित करने के लिए कहा था, जहां अधिक संख्या में पोलिंग बूथ हैं। इसी के तहत प्रदेश में 1310 नए पोलिंग सेंटर बनाने का भी प्रस्ताव भेजा गया है।

अभी उत्तर प्रदेश में 91,572 पोलिंग सेंटर हैं। चुनाव आयोग से स्वीकृति मिलने पर नए पोलिंग सेंटरों की संख्या 92,882 हो जाएगी। सर्वाधिक 426 पोलिंग सेंटर लखनऊ में बढ़ाने का प्रस्ताव है। बरेली में 364 व गाजियाबाद में 305 पोलिंग सेंटर बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है।

बता दें कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बुधवार को जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की थी। उन्होंने जिलाधिकारियों से 1500 के बजाय 1200 मतदाताओं के आधार पर पोलिंग बूथ बनाए जाने की रिपोर्ट की जानकारी ली। उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा कि मतदाता सूची में जिले में कोई भी मतदाता शामिल होने से रह न जाए। मतदाता सूची में नाम, पता या फिर अन्य ब्यौरे में संशोधन के लिए आए आवेदन पत्रों के निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए। आनलाइन आवेदन पत्रों के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाए।

chat bot
आपका साथी