लखनऊ में बच्चा चोर गिरोह के तार खंगाल रही है पुलिस, कई संदिग्धों से पूछताछ की तैयारी

लखनऊ में सरोजनीनगर के बिजनौर इलाके में दो मासूम बच्चों को चोरी करने वाली आरोपित असाम की महिला के गिरोह के तार पुलिस खंगाल रही है। आरोपित महिला को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। जल्द ही जेल में उससे पूछताछ की जाएगी।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 02:16 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:05 PM (IST)
लखनऊ में बच्चा चोर गिरोह के तार खंगाल रही है पुलिस, कई संदिग्धों से पूछताछ की तैयारी
लखनऊ में दो बच्चे चोरी करने के आरोप में एक महिला को पुलिस ने जेल भेजा है।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ में सरोजनीनगर के बिजनौर इलाके में दो मासूम बच्चों को चोरी करने वाली आरोपित असाम की महिला के गिरोह के तार पुलिस खंगाल रही है। आरोपित महिला को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। जल्द ही जेल में उससे पूछताछ की जाएगी। बिजनौर इलाके में रमेश गुप्ता अपने परिवार संग किराए के मकान में रहते हैं। बीते 30 सितंबर की दोपहर उनकी बेटी खुशबू (तीन वर्ष) और पड़ोसी ओमप्रकाश का बेटा दिव्यांश (तीन वर्ष) घर के बाहर खेल रहे थे। कुछ देर के बाद जब रमेश गुप्ता की पत्नी घर के बाहर निकली तो देखा कि दोनों बच्चे गायब थे। उन्होंने इस बात की खबर पति रमेश को दी। इसके बाद हड़कंप मच गया। 

पीड़ित रमेश गुप्ता के अनुसार, पड़ोसी के साथ लापता बच्चों को तलाश रहे थे कि मोहल्ले की ही कुछ महिलाओं ने बताया कि कूड़ा बीनने वाली एक महिला दोनों बच्चों को अपनी ठेलिया पर बैठाकर ले जाते देखी गई है। इस पर वे लोग जब सीआरपीएफ गेट नंबर-3 के पास कच्चे रास्ते पर पहुंचे तो एक महिला ठेलिये पर दोनों बच्चों को ले जा रही थी। रमेश और ओमप्रकाश ने महिला को पकड़ लिया और दोनों बच्चे सकुशल घर लौटे। पीड़ित रमेश गुप्ता और आसपास के लोग आरोपित महिला को ठेलिये संग सरोजनीनगर थाने लेकर पहुंचे।

पुलिस ने पूछताछ की तो महिला ने अपना नाम असाम निवासी मायना बेगम बताया। आरोपित महिला मौजूदा समय में पटवारी मोहल्ले में रहती है। उसने बताया कि वह बच्चों को बेचने के मकसद से लेकर जा रही थी। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर महेंद्र सिंह के मुताबिक, इस मामले में आरोपित महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसको जेल भेज दिया गया है। उसके मोबाइल की मदद से कुछ लोगों के मोबाइल नंबर मिले हैं। पुलिस उन मोबाइल नंबरों के बारे में जानकारी लगा रही और बच्चा चोर गैंग के तार खंगालना शुरू कर दिया है।

chat bot
आपका साथी