Police Encounter: दिल्‍ली व एनसीआर समेत लखनऊ के कई इलाकों में डकैती कर चुके थे बदमाश, तीन गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मल्हौर में रविवार देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। घायलों का इलाज लोहिया अस्‍पताल में चल रहा है।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 07:58 AM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 09:04 PM (IST)
Police Encounter: दिल्‍ली व एनसीआर समेत लखनऊ के कई इलाकों में डकैती कर चुके थे बदमाश, तीन गिरफ्तार
लखनऊ के मल्‍हौर में चिनहट पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को दबोचा।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। राजधानी में रेलवे ट्रैक किनारे बसी पाश कालोनियों में डकैती और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बांग्लादेशी तीन बदमाशों को रविवार देर रात चिनहट पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश शेख रुबेला उर्फ रबीउल, आलम और रबीउल को दबोचा गया है। वहीं, गोली लगने से सिपाही रिंकु कुमार और दो बदमाश रुबेला और आलम घायल हुए। तीनों को लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां से इलाज के बाद बदमाश रुबेला और आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

एडीसीपी सैय्यद मो. कासिब आब्दी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश बांग्लादेश के रहने वाले है। बीते शुक्रवार को गोमतीनगर फ्लाईओवर के पास स्थित एक मकान में घुसे थे। मकान के मुख्य गेट का दरवाजा भी तोड़ दिया था। गृहस्वामी और उनके परिवारीजन खटपट सुनकर जग गए। सूचना पर जबतक पुलिस पहुंची तो बदमाश भाग निकले। घर में लगे सीसी कैमरे में बदमाश कैद हो गए थे। पुलिस टीम घटना के बाद से इनकी तलाश में थी। सर्विलांस सेल समेत कई टीमें लगाई गई थीं।

रविवार रात चिनहट पुलिस मल्हौर के पास गश्त कर रही थी। इस बीच संदिग्ध रेलवे पटरी से जाते दिखे। सूचना पर डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन की सर्विलांस टीम, क्राइम टीम पहुंची। टीम ने बदमाशों को टोका और रोकने का प्रयास किया तो फायरिंग शुरू कर दी। घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग पुलिस ने भी की। जिसमें दो बदमाश और एक सिपाही घायल हुआ। पूछताछ में पता चला कि इन्हीं बदमाशों ने बीते साल गन्ना विभाग के इंजीनियर के घर भी डकैती की वारदात की थी।

इसके अलावा गिरोह के लोगों ने विभूतिखंड, माल, वाराणसी के रोहनिया थानाक्षेत्र, मध्यप्रदेश के कटनी में डकैती की वारदातों को अंजाम दिया है। बदमाशों के पास से एक पिस्टल, तमंचा, बांका, लोहे का राड, दो पायल, 30600 रुपये, पांच हजार बांग्लादेशी रुपया, आधार कार्ड और पासबुक आदि बरामद हुई है। बदमाशों के खिलाफ दुष्कर्म, डकैती, लूट और आर्म्स एक्ट और जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

chat bot
आपका साथी