Bharat Bandh in Lucknow: दुकान बंद करवा रहे दारोगा का वीड‍ियो वायरल, पुलिस कमिश्नर ने क‍िया न‍िलंब‍ित

पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के निर्देश पर जेसीपी कानून व्यवस्था नवीन अरोड़ा जेसीपी नीलाब्जा चौधरी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की मदद से प्रदर्शन को रोकने और कानून व्यवस्था को पूरी तरह से नियंत्रित करने की योजना बनाई गई थी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 08 Dec 2020 09:35 PM (IST) Updated:Wed, 09 Dec 2020 06:31 AM (IST)
Bharat Bandh in Lucknow: दुकान बंद करवा रहे दारोगा का वीड‍ियो वायरल, पुलिस कमिश्नर ने क‍िया न‍िलंब‍ित
सरोजनीनगर थाने के दारोगा भारत बंद का हवाला देते हुए बंद करा रहे थे दुकानें।

लखनऊ, जेएनएन। भारत बंद का हवाला देते हुए दुकानें बंद करा रहे सरोजनीनगर थाने के दारोगा राम सुधार यादव को मंगलवार रात पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने निलंबित कर दिया। इसके अलावा जोन्स के विभिन्न स्थानों एवं विभिन्न पार्टियों संगठनों ऐसे लोग जो बिना अनुमति धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। उन्हें ईको गार्डन भेजा गया। इसके अलावा 16 लोगों के खिलाफ धारा 107 की कार्यवाही की गई। जबिक अन्य को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के निर्देश पर जेसीपी कानून व्यवस्था नवीन अरोड़ा, जेसीपी नीलाब्जा चौधरी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की मदद से प्रदर्शन को रोकने और कानून व्यवस्था को पूरी तरह से नियंत्रित करने की योजना बनाई गई थी। इसके लिए शहरी और ग्रामीण इलाकों समेत 56 प्रमुख संवेदनशील स्थान चयनित किए गए थे। जहां भारी पुलिस बल और बैरीकेडिंग लगाई गई थी। जिससे आम जन को प्रदर्शन के दौरान कोई दिक्कत न हो।

दारोगा का वीडियो हुआ था वायरल 

सरोजनीनगर थाने के दारोगा रामसुधार यादव का दुकानें बंद कराते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसका पुलिस आयुक्त ने संज्ञान लेकर उनके खिलाफ कार्यवाही की। जानकारी के मुताबिक दोपहर दारोगा बदालीखेड़ा स्थित पप्पू स्वीट हाउस इसके अलावा सोनू गुप्ता निवासी रामनगर भिलावां और शुभम कुमार गुप्ता की दुकानें बंद करा रहे थे। दारोगा उन्हें भारत बंद का हवाला दे रहे थें। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 

chat bot
आपका साथी