लखनऊ में पकड़े गए साल्वरों का बिहार और प्रयागराज कनेक्शन खंगाल रही पुलिस, पूछताछ में मिले अहम सुराग

लखनऊ के आशियाना से शनिवार को गिरफ्तार आठ साल्वर और पांच अभ्यर्थियों के अलावा एसटीएफ द्वारा गुरुवार को चारबाग स्टेशन से पकड़े गए दो साल्वरों के जरिए पुलिस दोनों का आपसी कनेक्शन खंगाल रही है। दोनों साल्वर एक दिन के अंतर में लखनऊ में ही पकड़े गए।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 01:18 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 02:47 PM (IST)
लखनऊ में पकड़े गए साल्वरों का बिहार और प्रयागराज कनेक्शन खंगाल रही पुलिस, पूछताछ में मिले अहम सुराग
लखनऊ में साल्‍वर गैंग के गिरोह के सरगना की तलाश में लगीं एसटीएफ और पुलिस की टीमें।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। आशियाना से शनिवार को गिरफ्तार आठ साल्वर और पांच अभ्यर्थियों के अलावा एसटीएफ द्वारा गुरुवार को चारबाग स्टेशन से पकड़े गए दो साल्वरों के जरिए पुलिस दोनों का आपसी कनेक्शन खंगाल रही है। दोनों साल्वर एक दिन के अंतर में लखनऊ में ही पकड़े गए। अब पुलिस और एसटीएफ की टीमें गिरोह के अन्य सदस्यों और सरगना की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं।

बनी तीन टीमें: पुलिस और एसटीएफ की तीन टीमें गिरोह का नेटवर्क तोड़ने में लगी हैं। दोनों गिरोह के पकड़े गए 15 आरोपितों से पूछताछ में और उनके मोबाइलों से बेहद अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। जिसके बाद पुलिस और एसटीएफ की तीन टीमें प्रयागराज और बिहार में दबिश दे रही हैं।

दोनों गिरोह के सरगना कोचिंग संचालक: पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि दोनों गिरोह के सरगना कोचिंग संचालक ही हैं। बिहार गिरोह का सरगना पटना में कोचिंग एसएससी की कोचिंग चलाता है। वहीं, प्रयागराज गिरोह का सरगना तेलियहारगंज में टाइपिंग और शार्ट हैंड की कोचिंग चलाता है। दोनों फार्म भरे जाने के समय ही अभ्यर्थियों से संपर्क कर लेते हैं।

इन्हें भेजा गया जेल

पांच अभ्यर्थी अशोक कुमार : निवासी प्रयागराज, थाना सोहावन ग्राम कटरा दयाराम राहुल पटेल : निवासी प्रायगराज, सोरौन, रामपुर राम प्रकाश गुप्ता : प्रयागराज, दौरहा नाथ नगर ग्राम भटवूलिया सूरज कुमार : बिहार पटना, नवलपुर, गौनवन मो. यासीन : प्रयागराज, सेहराव, भटपुरा, जलालपुर कमैलपुर

आठ साल्वर

मान सिंह : प्रयागराज, सौराव नसरथपुर नैरपुर चढ़ी का पुरवा अंकित पटेल : प्रयागराज, किरोन चक श्याम यूरफपुरा उपेंद्र कुमार : आंबेडकर नगर हसवर सादीपुर मुकेश कुमार : प्रयागराज पोलपुर पप्सा गजेहड़ी सुमित सोनी : प्रयागराज, रोराव सोराव अनिल कुमार : प्रयागराज सौराव हिरशेनगंज, सकरामऊ संजीव कुमार : प्रयागराज बछेरिया, जुगनी डी आलोक प्रभाकर पटेल : प्रयागराज, खुटानाना भटपुरा जलालपुर कमैलपुर

एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार शिवम राज ः पूर्वी चम्पारन बिहार शकुंतला सदन आदर्श विहार कालोनी सूरज कुमार ः पटना राजेंद्र लाज महेंद्रू

chat bot
आपका साथी