PNG Commercial Connection: लखनऊ में अभी नहीं मिलेंगे पीएनजी कामर्शियल कनेक्शन, जानिए क्या है कारण

पाइप्ड नेचुरल गैस कनेक्शन के कामर्शियल कनेक्शन का इंतजार कर रहे लोगों को फिलहाल राहत मिलती नहीं होती दिख रही है। कामर्शियल कनेक्शन के लिए लोगों को अभी इंतजार करना होगा। ग्रीन गैस लिमिटेड ने फिलहाल कनेक्शन देने से इनकार किया है।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 12:38 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 01:25 PM (IST)
PNG Commercial Connection: लखनऊ में अभी नहीं मिलेंगे पीएनजी कामर्शियल कनेक्शन, जानिए क्या है कारण
लखनऊ के अलावा ग्रीन गैस अयोध्या में भी पीएनजी का विस्तार करने जा रही है।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। पाइप्ड नेचुरल गैस कनेक्शन के कामर्शियल कनेक्शन का इंतजार कर रहे लोगों को फिलहाल राहत मिलती नहीं होती दिख रही है। कामर्शियल कनेक्शन के लिए लोगों को अभी इंतजार करना होगा। ग्रीन गैस लिमिटेड ने फिलहाल कनेक्शन देने से इनकार किया है। लखनऊ के अलावा ग्रीन गैस अयोध्या में भी पीएनजी का विस्तार करने जा रही है। अयोध्या शहर में करीब पांच हजार पीएनजी कनेक्शन देने पर तेजी से काम चालू है। इसके साथ ही सुल्तानपुर और उन्नाव में भी जल्द शुरू करने जा रही है।

आगरा में कंपनी पहले ही सीएनजी और पीएनजी का बड़ा नेटवर्क तैयार कर चुकी है। लखनऊ में अब तक करीब एक लाख के करीब घरेलू कनेक्शन हो चुके हैं। व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए कनेक्शन चाहने वालों के लिए अभी कंपनी तैयार नहीं है। कंपनी के मार्केटिंग हेड एसपी गुप्ता का कहना है कि अभी कामार्शियल कनेक्शन नहीं चालू किए जा रहे हैं। कंपनी आगे इस पर विचार करेगी। कई नए इलाकों में पाइप्ड नेचुरल गैस के लिए पाइप लाइन डाली जा रही है। 

आसान है पीएनजी कनेक्शन लेनाः पीएनजी कनेक्शन लेने के कई विकल्प हैं। एकमुश्त पांच हजार रुपये के अलावा पांच-पांच सौ रुपये के दस किस्तों पर भी कनेक्शन मिल सकता है। अगर किसी के पास एकमुश्त पैसा नहीं है तो प्रतिमाह रेंटल मात्र पचास रुपये और जीएसटी अदा करने पर ही कनेक्शन मिलेगा।

यहां पीएनजी की सुविधाः विपुल खंड, विशाल खंड, विशेष खंड, विश्वास खंड, वरदान खंड, विभव खंड, विभूति खंड, विजयंत खंड, विक्रांत खंड, विनय खंड, विपिन खंड, विराज खंड, विराट खंड, गोमतीनगर विस्तार, ओमेक्स रेजीडेंसी अर्जुनगंज रायबरेली रोड, इंदिरा नगर सेक्टर-8, 9, 12, गौतम पल्ली, विक्रमादित्य मार्ग, गर्वनर हाउस, मेट्रो सिटी निशातगंज, लखनऊ कैंट। आशियाना कालोनी, वृदावन योजना, एलडीए कालोनी कानपुर रोड, रश्मि खंड, रतन खंड, रत्नाकर खंड, रुचि खंड, साउथ सिटी, शारदारनगर रायबरेली रोड। अवध विहार, विनीत खंड- एक, दो, तीन, चार, पांच, विराम खंड- एक, दो, तीन, चार, पांच, इंदिरा नगर-एक ब्लाक, विकल्प खंड -एक, दो, तीन, विकल्प विहार।

chat bot
आपका साथी