यूपी में अब नौ मेडिकल कालेजों का लोकार्पण करेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी, एनएमसी से दो और को मान्यता

नेशनल मेडिकल कमीशन ने उत्तर प्रदेश के हरदोई और जौनपुर के नवनिर्मित मेडिकल कालेज को भी मान्यता दे दी है। अभी तक सिर्फ सात चिकित्सा संसाधनों के उद्घाटन की तैयारी थी लेकिन अब 25 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी नौ मेडिकल कालेजों का लोकार्पण करेंगे।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:15 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:19 PM (IST)
यूपी में अब नौ मेडिकल कालेजों का लोकार्पण करेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी, एनएमसी से दो और को मान्यता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी नौ मेडिकल कालेजों का लोकार्पण करेंगे।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने उत्तर प्रदेश के हरदोई और जौनपुर के नवनिर्मित मेडिकल कालेज को भी मान्यता दे दी है। अभी तक सिर्फ सात चिकित्सा संसाधनों के उद्घाटन की तैयारी थी, लेकिन अब 25 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी नौ मेडिकल कालेजों का लोकार्पण करेंगे।

'एक जिला एक मेडिकल कालेज' की नीति पर काम कर रही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही में नौ मेडिकल कालेज बनवाए हैं। कुछ समय पहले इन्हें शुरू किया जाना था, लेकिन एनएमसी की स्वीकृति न मिलने से कार्यक्रम अटका था। बाद में फतेहपुर, एटा, मीरजापुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, प्रतापगढ़ और गाजीपुर मेडिकल कालेज को मान्यता मिल गई। सरकार ने इन्हीं सात का लोकार्पण प्रधानमंत्री से कराने का कार्यक्रम तय कर दिया। इसके लिए 25 अक्टूबर को पीएम सिद्धार्थनगर पहुंच रहे हैं। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन ने अब हरदोई और जौनपुर मेडिकल कालेज को भी मान्यता दे दी। अब इन सभी नौ संस्थानों का लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा।

यूपी में मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की 900 सीटें और बढ़ीं : उत्तर प्रदेश में डाक्टर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए मौके और बढ़ेंगे। नैशनल मेडिकल कांउसिल द्वारा यूपी में नौ नवर्निमित मेडिकल कालेजों को मंजूरी देने से प्रदेश में एमबीबीएस की 900 सीटें और बढ़ गई हैं। अगले सत्र से ही इसमें दाखिले शुरू हो जाएंगे। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने बताया कि इस वर्ष एमबीबीएस की 900 सीटें बढ़ गई हैं और इन पर इसी सत्र से दाखिला होगा।

महापुरुषों के नाम पर नामकरण

1. सिद्धार्थनगर : माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज 2. बिजनौर : महात्मा विदुर मेडिकल कालेज 3. चंदौली : बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज 4. फतेहपुर : अमर शहीद जोधा सिंह अतैया ठाकुर दरियान सिंह मेडिकल कालेज 5. देवरिया : महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज 6. गाजीपुर : महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कालेज 7. मीरजापुर : मां विंध्यवासिनी मेडिकल कालेज 8. प्रतापगढ़ : डा. सोनेलाल पटेल मेडिकल कालेज 9. एटा : वीरांगना अवंतीबाई लोधी मेडिकल कालेज
chat bot
आपका साथी