PM Modi Corona Warriors VC: आज KGMU में कोरोना योद्धाओं से PM मोदी की बात

PM Modi Corona Warriors VC लखनऊ के 12 अस्पतालों में शनिवार को टीकाकरण कार्यक्रम की लॉन्चि‍ग। 12 सेंटरों में से सिर्फ केजीएमयू में ही बोथ-वे सिस्टम की अनुमित है। पहले दिन के लिए बनाए गए सभी 12 केंद्रों पर लाभार्थी सुन सकेंगे प्रधानमंत्री को तैयारियां पूरी।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 10:27 AM (IST)
PM Modi Corona Warriors VC: आज KGMU में कोरोना योद्धाओं से PM मोदी की बात
PM Modi Corona Warriors VC: लखनऊ के 12 अस्पतालों में शनिवार को टीकाकरण कार्यक्रम की लॉन्चि‍ग।

लखनऊ, जेएनएन। PM Modi Corona Warriors VC:  उत्‍तर प्रदेश की राजधानी के स्वास्थ्यकर्मियों में जहां कोरोना की वैक्सीन लगवाने को लेकर उत्सुकता है, वहीं वह प्रधानमंत्री से संवाद को लेकर भी आतुर हैं। शनिवार को हर सेंटर के स्वास्थ्यकर्मी प्रधानमंत्री का संदेश सुनेंगे। वहीं, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में एक-दो लाभार्थी से बात भी करेंगे।

शहर के कुल 61 अस्पतालों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। इनमें से 12 अस्पतालों में शनिवार को टीकाकरण कार्यक्रम की लॉन्चि‍ग है। इस दौरान प्रधानमंत्री कोरोना योद्धाओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये रूबरू होंगे। शुक्रवार को शाम चार बजे केजीएमयू को पीएमओ से कनेक्ट कर रिहर्सल किया गया। 12 सेंटरों में से सिर्फ केजीएमयू में ही बोथ-वे सिस्टम की अनुमित है। इस सेंटर के लाभार्थी न सिर्फ पीएम का संदेश सुन सकेंगे, बल्कि किसी एक या दो हेल्थ वर्कर को बात करने का मौका भी मिलेगा। वहीं, शेष 11 सेंटर पर पीएम का लाइव संदेश सुनने की ही सुविधा होगी। 

मंत्री और अन्य अधिकारी रहेंगे मौजूद

केजीएमयू के कलाम सेंटर के चतुर्थ तल पर वीडियो कांफ्रेंसिंग सिस्टम को अपडेट कर दिया गया है। रूम नंबर 408 में केजीएमयू की आइटी सेल ने एलईडी व अन्य उपकरण लगा दिए। सुबह साढ़े दस बजे के करीब प्रधानमंत्री लाइव होंगे। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री व शासन के बड़े अफसरों के भी मौजूद रहने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी