उत्तर प्रदेश पुलिस के 262 अफसरों व कर्मचारियों को डीजीपी का प्लेटिनम, गोल्ड व सिल्वर प्रशंसा चिह्न

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के 262 अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए डीजीपी का प्लेटिनम गोल्ड व सिल्वर प्रशंसा चिह्न मिलेगा।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:28 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:28 PM (IST)
उत्तर प्रदेश पुलिस के 262 अफसरों व कर्मचारियों को डीजीपी का प्लेटिनम, गोल्ड व सिल्वर प्रशंसा चिह्न
उत्तर प्रदेश पुलिस के 262 अफसरों व कर्मचारियों को डीजीपी का प्लेटिनम, गोल्ड व सिल्वर प्रशंसा चिह्न

लखनऊ, जेएनएन। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के 262 अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए डीजीपी का प्लेटिनम, गोल्ड व सिल्वर प्रशंसा चिह्न मिलेगा। इनमें 12 को प्लेटिनम प्रशंसा चिह्न और 34 को गोल्ड प्रशंसा चिह्न प्रदान किया जाएगा।

प्लेटिनम प्रशंसा चिह्न पाने वालों में एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार, आइजी अलीगढ़ रेंज दीपक रतन, आइजी झांसी रेंज सुभाष सिंह बघेल, आइजी आगरा रेंज ए.सतीश गणेश, सचिव गृह (आइजी) एसके भगत, आइजी अयोध्या रेंज डॉ.संजीव गुप्ता, एसएसपी मेरठ अजय कुमार साहनी, एसपी जौनपुर अशोक कुमार त्रिपाठी, डीजीपी के पीआरओ एएसपी अभय नाथ त्रिपाठी, डीजीपी मुख्यालय में तैनात एएसपी राजेंद्र कुमार गौतम व दुर्गेश कुमार व एटीएस के पुलिस उपाधीक्षक लायक सिंह के नाम शामिल हैं।

इसके अलावा डीजीपी ईओडब्ल्यू डॉ.आरपी सिंह, एडीजी कार्मिक दीपेश जुनेजा, डीआइजी सहारनपुर रेंज उपेंद्र कुमार अग्रवाल, डीआइजी पावर कारपोरेशन साधना गोस्वामी, डीआइजी देवीपाटन परिक्षेत्र डॉ.राकेश सिंह, एसएसपी बरेली शैलेश पांडेय, एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव, एसएसपी अलीगढ़ मुनिराज, एसपी चंदौली हेमंत कुटियाल, एसपी बस्ती हेमराज मीना व एसपी बहराइच विपिन कुमार मिश्रा समेत 34 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को गोल्ड प्रशंसा चिह्न प्रदान किया जाएगा। वहीं 216 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सिल्वर प्रशंसा चिह्न भेंट किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी