Corona Effect: संक्रमण के डर से लोगों ने शुरू की दवाओं की जमाखोरी, संक्रमित मरीज हो रहे परेशान

पहले जो लोग पैरासिटामॉल विटामिन सी और जिंकोविट जैसी दवाएं आधा पत्ता मांग रहे थे अब वह दो से तीन पत्ते की डिमांड कर रहे हैं। ऐसे में जो लोग वाकई में संक्रमित हैं उन्हें अपने पास के मेडिकल स्टोर से दवाएं नहीं मिल पा रही हैं ।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 08:10 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:50 AM (IST)
Corona Effect: संक्रमण के डर से लोगों ने शुरू की दवाओं की जमाखोरी, संक्रमित मरीज हो रहे परेशान
बाजार में जरूरतमंदों को दवाएं मिलने में हो रही हैं दिक्कतें।

लखनऊ, (नीरज मिश्र)।  कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही साथ उसकी दहशत और डर लोगों की दिलो-दिमाग में समाता जा रहा है। यही वजह कि जो लोग संक्रमित नहीं हैं वह भी कोरोना की दवाएं खरीद रहे हैं। मामूली बुखार में भी लोग अपने घरेलू सदस्यों की संख्या के हिसाब से दवाएं खरीद रहे हैं ताकि इमरजेंसी के वक्त काम आ सकें। पहले जो लोग पैरासिटामॉल, विटामिन सी और जिंकोविट जैसी दवाएं आधा पत्ता मांग रहे थे अब वह दो से तीन पत्ते की डिमांड कर रहे हैं। इसका उलटा असर यह हो रहा है कि जो लोग वाकई में संक्रमित हैं उन्हें अपने पास के मेडिकल स्टोर से दवाएं नहीं मिल पा रही हैं या फिर उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है। मामूली बुखार होने पर लोग भी संक्रमण के भय से कोरोना की दवाएं खरीद कर रहे हैं। लोगाें में बढ़ते पैनिक बाइंग से हाल यह है कि कोरोनिल जैसी दवाओं की किट बाजार में ढूंढ नहीं मिल रही है। अधिकृत स्टोरों ने कोरोनिल न होने के बोर्ड टांग दिए हैं।

कोरोना के भय से जरूरतमंदो से ज्यादा आम लोग दवाएं खरीदकर स्टॉक कर रहे हैं। बुखार है या वायरल लेकिन संक्रमण से जुड़ी दवाओं की मांग करते हैं। यही वजह है कि लोगों को दिक्कतें होती हैं। आमजनों को भी इस दिशा में सोचना होगा कि वे बेवजह दवा न लें।      - प्रदीप चंद्र जैन, थोक कारोबारी एवं संगठन मंत्री दवा विक्रेता समिति लखनऊ

जिंकोविट, लिम्सी, एजिथ्रोमाइसिन, आइबरमेक्टिन, पैरासिटामॉल जैसी दवाओं की खरीदारी बेतहाशा बढ़ी है। बुखार है लेकिन यह सब दवाएं मांग रहे हैं। कोरोना काल में दो-तीन पत्ते खरीदना चलन सा हो गया है। इससे पैनिक बन रहा है। इसे रुकना चाहिए और लोगों को भी समझना चाहिए।  - डीबी सिंह, फुटकर मेडिकल स्टोर

लोग पैनिक बाइंग की तरफ भाग रहे हैं। जरूरत हो या न लेकिन कोरोना की दवाएं खरीद रहे हैं। इससे लोकल मार्केट पर भी असर है। साथ ही जरूरतमंदों को दवा का इंतजार करना पड़ता है। लोगों को समझना होगा।     - लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन वरिष्ठ उपाध्यक्ष

कोरोना के काम आने वाली मुख्य दवाएं : आइबरमेक्टिन, एजिथ्रोमाइसिन, पैरासिटामॉल, जिंक विद विटामिन यानी जिंकोविट, लिम्सी, एचसीक्यू, विटामिन-ए थ्री आदि। 

chat bot
आपका साथी