Corona Vaccination in UP: दवा और खाना खाकर जाएं अस्‍पताल, बेफिक्र होकर लगवाएं वैक्सीन

कोविड वैक्सीनेशन अभियान (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) के ब्रांड एंबेसडर व किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में रेस्पिरेटरी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डा. सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि जिन मरीजों की शुगर-बीपी हार्ट किडनी इत्यादि की दवाएं चल रही हैं वे भी वैक्सीन लगवा सकते हैं।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 06:30 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 01:26 PM (IST)
Corona Vaccination in UP: दवा और खाना खाकर जाएं अस्‍पताल, बेफिक्र होकर लगवाएं वैक्सीन
नियमित दिनों की तरह दवा लेकर व खाना खाकर ही वैक्सीन लगवाने जाएं।

लखनऊ, जेएनएन। तीसरे चरण में 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों व 45 से 59 वर्ष तक के कोमोरबिडिटी (असाध्य रोग) पीडि़तों को वैक्सीन दी जा रही है। ऐसे में ज्यादातर लोगों के मन में सवाल है कि यदि उनकी पहले से कोई दवा चल रही है तो क्या वे दवा खाकर वैक्सीन लगवाएं? वैक्सीन लगवाने से पहले कुछ खाकर जाएं या खाली पेट जाएं? ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब दैनिक जागरण में आयोजित हेलो डाक्टर कार्यक्रम में कोविड वैक्सीनेशन अभियान (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) के ब्रांड एंबेसडर व किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में रेस्पिरेटरी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डा. सूर्यकांत त्रिपाठी ने दिए। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिन मरीजों की शुगर-बीपी, हार्ट, किडनी इत्यादि की दवाएं चल रही हैं वे भी वैक्सीन लगवा सकते हैं। आप जो दवा ले रहे हैं, उसे नियमित दिनों की तरह दवा लेकर व खाना खाकर ही वैक्सीन लगवाने जाएं। ध्यान रखें, जिस दिन वैक्सीन लगवानी है, उस दिन कोई अटैक न आया हो या शुगर व बीपी का स्तर न बढ़ा हो।

ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाब

सवाल : मुझे दो बार लंग थ्राम्बोसिस का अटैक हो चुका है। पीजीआइ से दवा चल रही है। खून पतला करने की दवा ले रहा हूं। क्या दवा बंद करने के बाद वैक्सीन लगवाएं? -बीसी गोयल, गोमतीनगर, लखनऊ

जवाब-आपको खून पतला करने वाली दवा बंद करने की कोई जरूरत नहीं है। अपनी दवा नियमित रूप से लेते रहें। वैक्सीन लगवाने खाली पेट न जाएं।

सवाल-14 वर्षों से मेरी एलर्जी की दवा चल रही है। सीजनल एलर्जी भी है। क्या मैं वैक्सीन लगवा सकता हूं? -एके गुप्ता, एजे कालोनी, कानपुर रोड

जवाब-एलर्जी कई प्रकार की होती है। आप को अगर गंभीर प्रकार की एलर्जी है और वह नियंत्रण में नहीं है तो अपनी दवा नियमित लेते रहें। एलर्जी के नियंत्रण में आने का इंतजार करें। अगर सामान्य एलर्जी हो तो उसकी दवा लेते रहें और वैक्सीन भी लगवा सकते हैं।

सवाल-मेरी बीपी की दवा चल रही है। पत्नी भी हार्ट की दवा ले रही हैं। हम दोनों सीनियर सिटीजन हैं। क्या हम वैक्सीन लगवा सकते हैं? -निर्मल जैन, राजेंद्र नगर, लखनऊ

जवाब-जिस दिन वैक्सीन लगवानी है उस दिन हार्ट पर कोई गंभीर असर न हुआ हो या बीपी का स्तर न बढ़ा हो तो आप बीपी व हार्ट की दवाएं नियमित लेते हुए वैक्सीन लगवा सकते हैं। नाश्ता या खाना खाकर वैक्सीन लगवाएं।

सवाल-मेरे घर में दो सीनियर सिटीजन ओवरवेट और दो बीमार व्यक्ति अंडरवेट हैं। क्या ऐसे लोगों को वैक्सीन लगवाने से कोई समस्या होगी? -डा. एके सिन्हा, हरदोई

जवाब-वैक्सीन लगवाने के लिए अधिक वजन व कम ïवजन का व्यक्ति होने से कोई फर्क नहीं पड़ता। निश्चित ही सभी वैक्सीन लगवा सकते हैं। जो 45 से 59 वर्ष के बीच हैं, उन्हें अपनी बीमारी का प्रमाणपत्र साथ ले जाना होगा।

सवाल-मेरी उम्र 62 वर्ष है। मैं शुगर का मरीज हूं। क्या मैं वैक्सीन लगवा सकता हूं? -सूर्यप्रसाद मिश्रा, गोंडा

जवाब-अपनी दवा नियमित खाते रहें। वैक्सीन लगवाने के दिन भी दवा व खाना खाकर जाएं। यदि शुगर का स्तर अनियंत्रित हो गया हो तो उस दिन वैक्सीन न लगवाएं।

सवाल-मेरी उम्र 58 वर्ष है। मानसिक रोग की दवा चल रही है। क्या मैं वैक्सीन लगवा सकता हूं? -सत्येंद्र दुबे, राजपुर, गोंडा

जवाब-आपको इंटरनेट से कोमोरबिडिटी का प्रमाण पत्र डाउनलोड कर उस पर अपने डाक्टर से हस्ताक्षर व मुहर लगवानी होगी। इसके बाद आप वैक्सीन लगवा सकते हैं।

सवाल-मेरी 58 वर्षीय पत्नी डायलिसिस पर हैं। क्या वह वैक्सीन लगवा सकती हैं? -श्यामलाल यादव, तेलीबाग

जवाब-आप अपनी पत्नी की नियमित डायलिसिस कराते रहें। उनकी बीमारी के प्रमाण पत्र के साथ पंजीकरण करवाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।

सवाल-मैं हार्ट की दवा खाता हूं। क्या मैं वैक्सीन लगवा सकता हूं? -सूर्य नारायण दुबे, बीकापुर अयोध्या

जवाब-आप अपनी दवा नियमित खाते रहें। वैक्सीन लगवाने वाले दिन भी दवा व खाना खाकरजाएं। इससे वैक्सीन लगवाने में कोई समस्या नहीं होगी।

सवाल-जिन्हें एलर्जी है, क्या वह वैक्सीन लगवा सकते हैं? -विपिन सिंह, अंबेडकरनगर

जवाब-सर्दी-खांसी, जुकाम व छींकने जैसी सामान्य एलर्जी है तो उसकी दवा ले लें, फिर वैक्सीन लगवा सकते हैं। अगर बुखार हो तो टीका न लगवाएं।

सवाल-मेरी एक किडनी ठीक है और दूसरी सिर्फ आठ फीसद काम करती है। क्या मैं वैक्सीन लगवा सकती हूं? -विद्या खत्री, उत्तराखंड

जवाब-बिल्कुल, वैक्सीन आप लगवा सकती हैं। इससे कोई समस्या नहीं होगी। आप अपनी दवा नियमित लेती रहें।

सवाल-मैं असाध्य रोग से पीडि़त हूं। मेेरी उम्र 45 वर्ष है। क्या मैं लगवा सकता हूं वैक्सीन? -दिनेश कुमार, सीतापुर

जवाब-आप इंटरनेट से कोमोरबिडिटी का प्रमाण पत्र डाउनलोड कर उसमें अपने डाक्टर से हस्ताक्षर करा लें। इसके बाद पंजीकरण करवाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।

सवाल-मुझे कोरोना के कारण दिसंबर में फाइब्रोसिस हो गया था। क्या अभी वैक्सीन लगवा सकता हूं? -गणेश, कृष्णानगर, लखनऊ

जवाब-अगर आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है तो आप वैक्सीन लगवा सकते हैं।

सवाल-मेरी उम्र 70 वर्ष है। शुगर की दवा चल रही है। क्या मैं वैक्सीन लगवा सकता हूं? -जगपाल वर्मा, बाराबंकी

जवाब-आप अपनी शुगर की दवा खाकर व नाश्ता करके वैक्सीन लगवा सकते हैं। सिर्फ यह ध्यान रखना है कि जिस दिन वैक्सीन लगवाना हो उस दिन इसका स्तर न बढ़ा हो।

सवाल-मैं बीपी-शुगर की दवा लेता हूं। मेरी उम्र 56 वर्ष है। क्या मैं भी वैक्सीन लगवा सकता हूं। -जय प्रकाश पांडेय, अंबेडकर नगर

जवाब-बिल्कुल आप वैक्सीन लगवा सकते हैं। पहले अपनी बीमारी का प्रमाण पत्र बनवाकर पंजीकरण करवा लें।

सवाल- मेरी मां की उम्र 55 वर्ष है। उनका शुगर फास्टिंग 250-300 तक है। क्या वह वैक्सीन लगवा सकती हैं?

जवाब-शुगर नियंत्रित करने के लिए दवा लें। जब स्तर सामान्य हो जाए तो वैक्सीन लगवा सकती हैं।

सवाल- मेरी उम्र 72 वर्ष है। पंजीकरण करवा लिया है। लेकिन, मैसेज नहीं आया कि कहां वैक्सीन लगवानी है? -एससी श्रीवास्तव, जानकीपुरम, लखनऊ

जवाब-अगर पंजीकरण के बाद कोई तिथि या केंद्र का संदेश नहीं प्राप्त हो रहा तो भी आप अपने नजदीकी किसी भी केंद्र में जाकर पंजीकरण नंबर दिखाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। सरकारी में मुफ्त व निजी में 250 रुपये वैक्सीन का शुल्क देना होगा।

सवाल-मेरी उम्र 68 वर्ष है। शुगर-बीपी की दवा ले रहा हूं। वैक्सीन लगवाने के दिन दवा खानी है कि नहीं? -श्रीष चंद्र मिश्रा, जानकीपुरम, लखनऊ

जवाब-आप अपनी बीमारी की दवा व खाना खाकर वैक्सीन लगवाने जाएं। दवा बंद नहीं करनी है।

सवाल-मेरी उम्र 64 वर्ष है। पंजीकरण कराने के बाद यह नहीं पता चला कि कहां वैक्सीन लगेगी। मैं क्या करूं? -गोविंद रस्तोगी, इंदिरानगर, लखनऊ

जवाब-अगर अस्पताल का नाम व तिथि का मैसेज नहीं आया है तो जिस दिन अन्य को वैक्सीन लग रही है, उस दिन आप किसी भी सरकारी अस्पताल में जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। अब केंद्र की बाध्यता नहीं है।

सवाल-मैं 68 व मेरी पत्नी 66 वर्ष की हैं। मेरी पत्नी को एलर्जी है। मैं 22 साल से शुगर-बीपी की दवा ले रहा हूं। क्या वैक्सीन लगवा सकता हूं। साथ ही कौन सी ठीक रहेगी? -प्रदीप, गोमती नगर, लखनऊ

जवाब-कोविशील्ड व कोवैक्सीन दोनों ही प्रभावशाली हैं। शुगर-बीपी व एलर्जी की दवा नियमित लेते रहें। वैक्सीन लगवाने के दिन भी दवा खाकर जाएं।

सवाल-मेरी उम्र 71 वर्ष है। मुझे गले में बलगम है, मगर बुखार नहीं है। क्या मैं वैक्सीन लगवा सकती हूं? -सवितालाल, अलीगंज, लखनऊ

जवाब-बुखार न हो तो वैक्सीन लगवा सकती हैं। हल्की सर्दी, खांसी व जुकाम से कोई समस्या नहीं होगी।

सवाल-मुझे बीपी की बीमारी है। शुगर लो हो जाता है। क्या मैं वैक्सीन लगवा सकता हूं? -अरविंद सक्सेना, जानकीपुरम, लखनऊ

जवाब-शुगर लो होने से वैक्सीन लगवाने पर मामला गंभीर हो सकता है। इसलिए पहले आप अपने डाक्टर से इसकी दवा सेट करा लें। दवा खाकर जाएं ताकि शुगर लो न हो। इसके बाद ही वैक्सीन लगवा सकते हैं।

सवाल-मेरी उम्र 42 वर्ष है। मैं अस्थमा का मरीज हूं। वैक्सीन लगवा सकता हूं? -राजेश कुमार, अयोध्या

जवाब-जिनकी उम्र 60 व उससे अधिक है या फिर 45 से 59 वर्ष के लोग जो गंभीर बीमारी से पीडि़त हैं, वे वैक्सीन लगवा सकते हैं। आपकी उम्र कम है। इसलिए अभी नए निर्देश आने तक इंतजार करना होगा।

सवाल- मेरी उम्र 46 वर्ष है। बीपी की दवा ले रहा हूं। क्या मैं वैक्सीन लगवा सकता हूं? -वीरेंद्र कपूर, हरदोई

जवाब-आप पहले कोमोरबिडिटी का प्रमाण पत्र डाउनलोड कर उस पर अपने डाक्टर का हस्ताक्षर करा लें। फिर पंजीकरण के बाद वैक्सीन लगवा सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी