COVID-19 Situation in Lucknow: लखनऊ में मरीजों को नहीं मिल रही ऑक्सीजन, नहीं उठ रहे आपूर्ति के जारी नंबर

लखनऊ में 24 घंटे ऑनकाल ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति के लिए के लिए मोबाइल नंबर बिजी हैं या बंद है। 11 नंबरों में दो नंबर उठे तो एक ने लिस्ट के दूसरे नंबराें बात करने के लिए कहा तो एक ने ऑक्सीजन न हाेने की बात कहकर फोन काट दिया।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 09:27 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 09:27 AM (IST)
COVID-19 Situation in Lucknow: लखनऊ में मरीजों को नहीं मिल रही ऑक्सीजन, नहीं उठ रहे आपूर्ति के जारी नंबर
कोविड कंट्रोल रूम के डाक्टरों का नंबर बिजी, कंट्रोल रूम का नंबर का इंतजार।

लखनऊ [जितेंद्र उपाध्याय]। शहर में 24 घंटे ऑनकाल ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति के लिए के लिए जारी मोबाइल नंबर बिजी हैं या बंद है। 11 नंबरों में दो नंबर उठे तो एक ने लिस्ट के दूसरे नंबराें बात करने के लिए कहा तो एक ने ऑक्सीजन न हाेने की बात कहकर फोन काट दिया। यही नहीं कोरोनो संक्रमण के लक्षणों और चिकित्सीय सलाह के लिए प्रशासनिक  नंबर तो नहीं उठे वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से जारी  11 नंबर में मात्र दो में सलाह मिली सकती।

चिकित्सीय कार्य के लिए लखनऊ में ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं के नंबर भी बिजी मुरारी गैस,नादरगंज-9235302425 व 7311122386-दाेपहर-2:58 बजे,  पहला नंबर बिजी , दूसरा बंद। परेहंत गैस, सरोजनीनगर-9654258981 -दाेपहर-3:00 बजे,  लिस्ट से लिखे दूसरे नंबरों काे डायल करिए, ये नंबर नहीं है। । अंकुर गैस, लखनऊ-7755844999,9839226406-दाेपहर-3:04 बजे,  पहला नंबर उठा नहीं दूसरा बिजी बताता रहा। शुभम ऑक्सीजन,लखनऊ-9415548499-दाेपहर-3:05 बजे,   नंबर बिजी बताता रहा। वेंट एंड रेंट, लखनऊ-7080806920-दाेपहर-3:06 बजे,   नंबर बिजी बताता रहा। राघव उध ऑक्सीजन, लखनऊ-9616661656-दाेपहर-3:07 बजे,   नंबर पर संपर्क नहीं हो सकता। अवध गैस,लखनऊ-9335710295-दाेपहर-3:08 बजे,   नंबर बिजी बताता रहा। एयर छह, पोर्टेबल  ऑक्सीजन कैन, लखनऊ-8090390300-दाेपहर-3:10 बजे,   नंबर बंद है। ऑक्सीजन वाला,लखनऊ-8935090720-दाेपहर-3:11 बजे,   नंबर बंद है। मनोज गैस, लखनऊ-9935580628-दाेपहर-3:12 बजे,   नंबर बंद है। वासू, लखनऊ-9044430469-दाेपहर-3:20 बजे,   नंबर बंद है। प्रथम इंटर प्राइजेज, निशातगंज-7235807158-दाेपहर-3:14 बजे,   नंबर  उठा फिर ऑक्सीजन न हाेने की बात कहकर फाेन काट दिया गया।

इंडियन मेडिकल एसोसिशन के जारी चिकित्सकों के 11 नंबर में मात्र दो में मिली सलाह

डा.आशुतोष शर्मा-841893000 समय-दोपहर 1:43 बजे, सेवा उपलब्ध नहीं है। डा.नईम अहमद शेख-9616633000-दोपहर 1:44 बजे, फाेन उठा ओर बुखार के बारे में जानकारी मिली डा.प्रज्ञा खन्ना-731148300- दापेहर-1:49 बजे, नंबर बिजी था। डा. शाश्वत विद्याधर-9532993071-दाेपहर 1:51 बजे, नंबर स्विच ऑफ था। डा.अंकित कटियार-8808901755-दाेपहर-1:53 बजे, पूरी घंटी गई फोन नहीं उठा। डा.उत्कर्ष बंसल-9453450145-दोपहर-1:54बजे, नंबर स्विच ऑफ था। डा.अनामिका पांडेय-7234044555-दोपहर-1:55 बजे , नंबर पहुंच से बाहर था। डा.मोहिता भूषण-9670966888-दोपहर-1:56 बजे , नंबर उठा और सलाह मिली। डा.यशपाल सिंह-8601260267-दाेपहर-1:58 बजे, पूरी घंटी गई फोन नहीं उठा। डा.प्रांजल अग्रवाल-9415023972-दाेपहर-1:59 बजे, पूरी घंटी गई फोन नहीं उठा। डा.पीके गुप्ता-9415541789 -दाेपहर- 2:00,पूरी घंटी गई फोन नहीं उठा।

प्रशासनिक कंट्रोल रूम नंबर बिजी

शनिवार को को दैनिक जागरण ने एक बार फिर कंट्रोल रूम को फोन कर पड़ताल की तो हकीकत सामने आ गई। कोरोना संक्रमित मरीजों को शिफ्ट करने का चिकित्सकों का नंबर नहीं उठा तो प्रशासनिक अधिकारी सचिव एलडीए पवन गंगवार मोबाइल नंबर-7081178600 पर शाम 4:23 बजे फोन किया गया, नंबर बिजी था,  दूसरे प्रशासनिक अधिकारी नजूल अधिकारी आनंद कुमार सिंह के मोबाइल नंबर-9918002678 पर शाम 4:24 बजे फोन किया। नंबर उपलब्ध नहीं है, बता रहा था। बेसिक शिक्षा अधिकारी के मोबाइल नंबर-9453004033 पर शाम 4:28 बजे फोन किया गया। फोन उठा तो कोरोनो जांच रिपोर्ट न मिलने की शिकायत की गई तो उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी के मोबाइल नंबर 9454465461 और कंट्रोल रूम की सह प्रभारी ऋतु सुहास के मोबाइल नंबर 8707453233 पर फोन करने के लिए कहा। ऋतु सुहास के नंबर पर शाम 4:36 बजे फोन किया गया तो पहले घंटी गई और फिर फाेन बिजी हो गया।

बिजी रहा कोविड कंट्रोल रूम

शाम 4:38 बजे, शाम 4:39 बजे व शाम 4:40 बजे,कोविड कंट्रोल रूम के नंबर 0522-4523000 पर फोन किया तो नंबर बिजी है।

प्रशासन की ओर से कोरोना मरीजों के शिफ्टिंग के नंबर भी बंद

पहली शिफ्ट (सुबह 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक)  डा. श्रुति गौतम-99105 12672,कई बार कॉल की गई, मगर उनका नंबर नहीं लगा,समय दोपहर- 2:03 बजे  डा. अनिल कुमार 9044404784, नंबर स्विच ऑफ था,समय दोपहर- 2:06 बजे डा.उमेश सिंह 9919990212,नंबर स्विच ऑफ था,समय दोपहर- 2:07 बजे डा.रश्मि श्रीवास्तव,9415797572, घंटी गई फोन नहीं उठा,समय दोपहर- 2:08 बजे डा.सीमा सिंह, 9453136256,घंटी गई, लेकिन फोन नहीं उठा,समय दोपहर- 2:10 बजे  डा.अनुपमा,8604270858,घंटी गई, लेकिन फोन नहीं उठा,समय दोपहर- 2:11बजे दूसरी शिफ्ट में (अपरान्ह 3 बजे से रात 11 बजे तक) डा.रवि पांडेय-7007111277-नंबर बिजी, समय शाम 4:04 बजे डा.नवनीत बंसल-9406776112- घ्ंटी गई, फोन नहीं उठा, समय शाम 4:05 बजे डा.झरना रस्तोगी-7007490701-नंबर बिजी ,समय शाम 4:06 बजे डा.जयंत-7052267739- नंबर पर संपर्क नहीं हो सकेगा,समय शाम 4:07 बजे डा.चंद्रकांता-7608991531-नंबर मौजूद नहीं है, नंबर की जांच कर लें,समय शाम 4:09 बजे डा.रेखा यादव-738897959- नंबर में एक अंक कम है,समय दोपहर 4:10 बजे डा.शगुफ्ता-9198620433- नंबर उठा और सलाह मिली,समय शाम 4:12 बजे डा.जहरुद्दीन-7876394771-नंबर बिजी था,समय शाम 4:13 बजे डा.बृजीत दुबे-9839229048-नंबर बिजी था,समय शाम 4:14 बजे डा.शबीना यासमीन-8127904559-नंबर उपयोग में नहीं है,समय शाम 4:18 बजे डा.कुतुब जमा-8542193393-क्षमा करे ये सेवा अभी उपलब्ध नहीं है,समय शाम 4:19 बजे

chat bot
आपका साथी