UP: रोडवेज बसों की लेटलतीफी से यात्री परेशान, मनमानी से बाज नहीं आ रहे निगम के चालक-परिचालक

UP Roadways Bus Service डयूटी से लगातार गायब चल रहे संविदा चालकों-परिचालकाें से करीब दर्जनभर रूटों पर रोडवेज सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। ड्राइवर कंडक्टरों के रवैये में बदलाव न होते देख रोडवेज के क्षेत्रीय प्रशासन ने उनकी नौकरी से छुट्टी करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 08:26 AM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 08:26 AM (IST)
UP: रोडवेज बसों की लेटलतीफी से यात्री परेशान, मनमानी से बाज नहीं आ रहे निगम के चालक-परिचालक
हायक क्षेत्रीय प्रबंधक काशी प्रसाद बताते हैं कि चालकों की लापरवाही से अक्सर बसें लेट होती हैं।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। डयूटी से लगातार गायब चल रहे संविदा चालकों-परिचालकाें से करीब दर्जनभर रूटों पर रोडवेज सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। तमाम चेतावनी के बाद भी ड्राइवर कंडक्टरों के रवैये में बदलाव न होते देख रोडवेज के क्षेत्रीय प्रशासन ने उनकी नौकरी से छुट्टी करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। करीब आठ चालकों का नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है। पांच सितंबर तक अगर डयूटी पर नहीं आए तो उन्हें नौकरी से बाहर कर दिया जाएगा। अगर तय मानकों को माना जाए तो करीब सौ चालक और सौ परिचालकों की कमी उपनगरीय डिपो में बनी हुई है।

इन मार्गों की सेवाएं हो रही हैं प्रभावित, रोज होती हैं बसें लेटः सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक काशी प्रसाद बताते हैं कि चालकों की लापरवाही से अक्सर बसें लेट होती हैं। सुलतानपुर, गोरखपुर, अयोध्या, कादीपुर, पुरवा, मौरावां, कानपुर, सफीपुर, दिल्ली, मथुरा, महमूदाबाद, सीतापुर, सिधौली, बिसवां, बहराइच आदि कई मार्गों पर यात्रियों के समक्ष दिक्कतें बनी हुई हैं। इसे देखते हुए अब सख्त कार्रवाई शुरू की जा रही है।

तय मानकों से काफी कम हैं चालक परिचालकः एआरएम के मुताबिक करीब 150 सौ बसों को बेड़ा है। तय नार्मस के मुताबिक 2.17 कर्मी होने चाहिए। इस लिहाज से तकरीबन 325 चालक और इतनी ही संख्या परिचालकों की होनी चाहिए। लेकिन स्थिति इसके उलट है। अभी फ्लीट के मुताबिक 220 चालक और इतनी ही संख्या में परिचालक हैं। ऐसे में रोज बसें लेट हो रही हैं। यात्री रोज हंगामा करते हैं। लेकिन चालकों में सुधार नहीं दिख रहा है।

लापरवाह चालक परिचालकों पर होगी सख्त कार्रवाईः चालक परिचालकों द्वारा सेवाओं को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। अब कार्रवाई शुरू होगी। यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। तय समय पर डयूटी पर न लौटने वाले संविदा चालक परिचालक नौकरी से बाहर किए जाएंगे। नोटिस चस्पा कर दी गई है। संविदाकर्मी तत्काल डयूटी ज्वाइन करें। -पल्लव बोस, क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ रीजन

chat bot
आपका साथी