लखनऊ में पकड़ा गया 18 क्विंटल पॉलीथिन समेत लाखों का पान मसाला, लगेगा 60 लाख रुपये का जुर्माना

वाणिज्यकर टीम के दो सचल दस्तों ने आगरा एक्सप्रेस-वे पर घेराबंदी कर दो ट्रक धर लिए। ट्रक से मिला भारी संख्या में बिना कागजों का माल।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 08:12 PM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 07:27 AM (IST)
लखनऊ में पकड़ा गया 18 क्विंटल पॉलीथिन समेत लाखों का पान मसाला, लगेगा 60 लाख रुपये का जुर्माना
लखनऊ में पकड़ा गया 18 क्विंटल पॉलीथिन समेत लाखों का पान मसाला, लगेगा 60 लाख रुपये का जुर्माना

लखनऊ, जेएनएन। वाणिज्यकर के सचल दस्तों ने घेराबंदी कर दो ट्रकों को आगरा एक्सप्रेस-वे पर धर लिया। इसपर 18 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन और बिना कागजात के लाखों का पान मसाला लदा हुआ था। मामले में व्यापारी को जुर्माना समेत करीब 60 लाख रुपये जमा करने होंगे। 

वाणिज्यकर टीम पिछले कई दिनों से एक ट्रांसपोर्ट के वाहनों पर नजर रखे हुए थी। सूचना के आधार पर विभाग ने यूनिट चार और पांच के दो सचल दस्तों को सक्रिय किया। एडिशनल कमिश्नर बीके त्रिपाठी के निर्देश पर ज्वाइंट कमिश्नर अजय वर्मा, ब्रजेश मिश्र, राजेश सिंह ने सहायक आयुक्त श्रवण कुमार मिश्र, जीशान अहमद, सीटीओ कपिल देव तिवारी, अमित श्रीवास्तव और एससी बिशेन ने घेराबंदी कर आगरा एक्सप्रेस-वे पर उक्त ट्रांसपोर्ट कंपनी के दो ट्रकों को रोका। 

जांच में दोनों ट्रकों पर बड़े ब्रांड के 124-124 पान मसाला के नग मिले। कोई कागज नहीं मिला। यह माल दिल्ली से चलकर बिहार ले जाया जा रहा था। जब ट्रकों को खंगाला गया तो प्रतिबंधित 18 क्विंटल पॉलीथिन भी बरामद हुई। यह नीचे परचून के सामान के साथ दबाकर लाई जा रही थी। टीम ने दोनों ट्रकों का जब्त कर उसे कार्यालय ले आए। पकड़े गए माल का आकलन किया जा रहा है। ज्वाइंट कमिश्नर अजय वर्मा ने बताया कि करीब 60 लाख से अधिक की देनदारी बनेगी। इसमें टैक्स और जुर्माना शामिल है। 

chat bot
आपका साथी