Oxygen Supply in UP: यूपी में 1010 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई, 24 घंटे में इन शहरों को इतनी आपूर्ति

Oxygen Supply in UP पहली बार लिंडे कंपनी से ट्रेन के जरिए गोरखपुर पहुंची ऑक्सीजन। रीफिलर्स की ऑक्सीजन मांग 754.99 मीट्रिक टन के सापेक्ष 820.88 मीट्रिक टन की ऑक्सीजन की आपूर्ति की। होम आइसोलेशन के 3900 मरीजों को भी 29.23 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित कराई गई।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:28 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:15 AM (IST)
Oxygen Supply in UP: यूपी में 1010 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई, 24 घंटे में इन शहरों को इतनी आपूर्ति
Oxygen Supply in UP: पहली बार लिंडे कंपनी से ट्रेन के जरिए गोरखपुर पहुंची ऑक्सीजन।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। Oxygen Supply in UP: प्रदेश में ऑक्सीजन की सप्लाई लगातार बढ़ाई जा रही है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 1010.50 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है। सेल्फ प्रोडक्शन के तहत एयर सेपरेटर्स यूनिट्स के माध्यम से 64.30 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति भी की गई। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि रीफिलर्स की ऑक्सीजन मांग 754.99 मीट्रिक टन के सापेक्ष 820.88 मीट्रिक टन की ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है।

एक दिन में होम आइसोलेशन के 3900 मरीजों को भी 29.23 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित कराई गई। आपूर्ति सिलिंडरों के माध्यम से बीते 24 घंटों में की गयी। इसके अलावा 612.98 मीट्रिक टन ऑक्सीजन खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग के जरिए की गई। 299.62 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई मेडिकल कालेजों व चिकित्सा संस्थानों को तथा 97.89 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति सीधे निजी चिकित्सालयों को की गई है। 

अवस्थी ने बताया कि लिंडे, आइनॉक्स व रियालंस कंपनी से ट्रेन के जरिए प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। शनिवार को पहली बार लिंडे कंपनी से ट्रेन के माध्यम से गोरखपुर में ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई। प्रदेश में अब तक 30 ऑक्सीजन एक्सप्रेस व 14 जीवन रक्षक ऑक्सीजन एक्सप्रेस से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन कानपुर, गोरखपुर, मुरादाबाद, आगरा, वाराणसी, मेरठ, गाजियाबाद, मीरजापुर, बरेली, लखनऊ, सहारनपुर मंडलों में पहुंचाई गई।

बीते 24 घंटे में कानपुर में 95.25 मीट्रिक टन, वाराणसी में 48.72 मीट्रिक टन, प्रयागराज में 35.35 मीट्रिक टन, मेरठ में 301.42 मीट्रिक टन, मुरादाबाद में 46.97 मीट्रिक टन, आगरा में 70.10 मीट्रिक टन, गोरखपुर में 56.23 मीट्रिक टन, सहारनपुर में 53.73 मीट्रिक टन तथा लखनऊ में 119.01 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई की गई है। ऑक्सीजन सप्लाई की लगातार ऑनलाइन मानीटरिंग की जा रही है।

chat bot
आपका साथी