आक्सीजन से आत्मनिर्भर होंगे लखनऊ के अस्पताल, जान‍िए कहां-कहां लगेंगे आक्सीजन प्लांट

प्रभारी अधिकारी रोशन जैकब के मुताबिक मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि चिह्नित समस्त चिकित्सालयों जहां प्लांट की स्थापना करानी है उसका प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी को भेजा जाए ताकि जल्द से जल्द प्लांटों की स्थापना कराते हुए आक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति को सुनिश्चित किया जा सके।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:57 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:57 AM (IST)
आक्सीजन से आत्मनिर्भर होंगे लखनऊ के अस्पताल, जान‍िए कहां-कहां लगेंगे आक्सीजन प्लांट
एक दर्जन से अधिक प्लांट के लिए जल्द शुरू होगा काम।

लखनऊ, जेएनएन। सरकारी कोविड अस्पतालों में आक्सीजन की किल्लत जल्द दूर होगी। प्रशासन ने सभी शासकीय अस्पतालों में प्लांट लगाने की मंजूरी देेते हुए धनराशि भी जारी कर दी है। आक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के लिए जनरेटर प्लांट, ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद के लिए वर्क ऑर्डर जारी किए जा चुके है।

प्रभारी अधिकारी रोशन जैकब के मुताबिक मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि चिह्नित समस्त चिकित्सालयों, जहां प्लांट की स्थापना करानी है उसका प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी को भेजा जाए ताकि जल्द से जल्द प्लांटों की स्थापना कराते हुए आक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति को सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही निर्देश दिया कि सभी निजी कोविड चिकित्सालय अपने यहां आक्सीजन प्लांट लगाना सुनिश्चित कराए, जिसके निर्देश पहले भी दिए जा चुके है। इसी क्रम में कुछ निजी चिकित्सालयों द्वारा प्लांट लगवाने के लिए आर्डर दिये जा चुके है, लेकिन कुछ अस्पतालों ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जिसके लिए एडी इंडस्ट्रीज प्रभारी बनाते हुए निर्देश दिया कि जिन निजी हास्पिटलों ने आक्सीजन प्लांट के लिए कोई पहल नहीं की है, उनके यहां प्लांट लगवाना सुनिश्चित किया जाए।

इन अस्पतालों में लगेंगे प्लांट

9 एनएम के प्लांट

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुडं़बा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद झलकारी बाई हास्पिटल को चिह्नित करने का प्रस्ताव

30 एनएम के तीन प्लांट
संयुक्त चिकित्सालय ठाकुरगंज (टीबी हास्पिटल) रानी लक्ष्मीबाई हास्पिटल राम सागर मिश्रा सौ शैया हास्पिटल, बख्शी का तालाब 45 लीटर प्रति मिनट के 20 जनरेटर प्लांट : 19 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व झलकारी बाई में लगाने का प्रस्ताव 50 लीटर प्रति मिनट का जनरेटर प्लांट : सिविल हास्पिटल

chat bot
आपका साथी