Corona Vaccination in UP: वैक्‍सीनेशन के ल‍िए समय से नहीं पहुंचेे तो दूसरे लाभार्थी को म‍िलेगा मौका

Corona Vaccination in UP सीएमओ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक कोरोना वैक्सीनेशन का सिस्टम सेंट्रलाइज है। कोविन पोर्टल पर दर्ज लाभार्थियों को ऑटोमैटिक तय समय पर वैक्सीन लगवाने का मैसेज जाता है। वहीं पंजीकृत लाभार्थियों की हर साइट के लिहाज से सौ लोगों की लिस्ट जारी होती है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 09:34 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 09:34 AM (IST)
Corona Vaccination in UP: वैक्‍सीनेशन के ल‍िए समय से नहीं पहुंचेे तो दूसरे लाभार्थी को म‍िलेगा मौका
कोविन पोर्टल में बदलाव, लिस्ट में शामिल लाभार्थी के गायब होने पर दूसरे को मिलेगा मौका।

लखनऊ, [संदीप पांडेय]। प्रधानमंत्री ने कोरोना टीकाकरण को रफ्तार देने का निर्देश दिया है। इसका मकसद हेल्थ वर्कर, फ्रंट वर्कर के बाद जल्द आमजनों का वैक्सीनेशन करना है। ऐसे में सेंट्रलाइज कोविन पोर्टल में बदलाव किया गया है। अब किसी बूथ पर लिस्ट में शामिल लाभार्थी के गैर हाजिर होने पर दूसरे को शामिल किया जा सकेगा।

सीएमओ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक कोरोना वैक्सीनेशन का सिस्टम सेंट्रलाइज है। कोविन पोर्टल पर दर्ज लाभार्थियों को ऑटोमैटिक तय समय पर वैक्सीन लगवाने का मैसेज जाता है। वहीं पंजीकृत लाभार्थियों की हर साइट के लिहाज से सौ लोगों की लिस्ट जारी होती है। अभी तक पोर्टल से जारी लिस्ट में शामिल लाभार्थी को ही टीका लगाने की सुविधा रही है। ऐसे में लिस्ट में शामिल कई लाभार्थी टीकाकरण के दिन स्थल पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। लिहाजा, टीकाकरण का औसत घट रहा है। ड्यूटी पर तैनात हेल्थ टीम का भी समय बर्बाद हो रहा है। ऐसे में अब लाभार्थी के गायब होने पर बूथ पर तैनात हेल्थ टीम मौके पर मौजूद लाभार्थी का नाम बढ़ा सकेगा। ऐसा होने पर टीकाकरण की रफ्तार बढ़ेगी।

अस्पतालों में बढ़ेंगी साइट

16 जनवरी को 12 अस्पतालों में 12 साइट पर टीका लगाया गया। वहीं 22 जनवरी को 35 अस्पतालों की 85 साइट पर टीका लगाया जाएगा। इस दौरान हर साइट पर सौ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया। मगर, लिस्ट में शामिल सभी हेल्थ वर्कर वैक्सीन के लिए नहीं पहुंचे। वहीं अब 28 व 29 फरवरी के टीकाकरण का नया प्लान बनाया जा रहा है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की बैठक हुई। इसमें अस्पतालों में वैक्सीन की साइट बढ़ाने का फैसला किया गया। सबसे ज्यादा केजीएमयू में टीकाकरण की साइट बनेंगी।

यह रहा टीकाकरण का औसत 16 जनवरी-70.42 22 जनवरी-57.85 

chat bot
आपका साथी