सिर्फ दो फीसद मरीजों में कोविड-19 का गंभीर खतरा, भारत में कोरोना की मृत्युदर एक फीसद से भी कम

भारत में कोरोना से मृत्युदर का फीसद एक फीसद से भी कम केजीएमयू के चिकित्सकों ने किया खुलासा।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 13 May 2020 05:29 PM (IST) Updated:Wed, 13 May 2020 08:33 PM (IST)
सिर्फ दो फीसद मरीजों में कोविड-19 का गंभीर खतरा, भारत में कोरोना की मृत्युदर एक फीसद से भी कम
सिर्फ दो फीसद मरीजों में कोविड-19 का गंभीर खतरा, भारत में कोरोना की मृत्युदर एक फीसद से भी कम

लखनऊ, जेएनएन। कोविड-19 वायरस संक्रमण की दर अन्य देशों की तुलना में भारत में बहुत कम है। कोरोना की वजह से देश में सिर्फ दो फीसद मरीजों को ही गंभीर खतरा होता है, वह भी उन्हें जो पहले से किसी गंभीर बीमारी सुगर-बीपी, कैंसर, टीबी, अस्थमा, हार्ट इत्यादि से पीड़ित हैं।

अभी तह यह देखा गया है कि देश में 60 से 80 फीसद मरीज ए-सिम्पटोमैटिक हैं। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। यह बातें केजीएमयू के कुलपति डॉ. एमएलबी भट्ट ने बुधवार को वीडियोक्रांफ्रेसिंग के जरिये प्रेसवार्ता में पत्रकारों को बताया। उन्होंने कहा कि हल्दी, अदरक, तुलसी, कालीमिर्च, गर्मपानी, काढ़ा व नींबू, संतरा इत्यादि का नियमित सेवन कोरोना को हरा सकता है।  

गर्भवती व बच्चे भी कोरोना को दे रहे मात

उन्होंने कहा कि अभी तक यह माना जा रहा था कि गर्भवतियों व बच्चों को ज्यादा खतरा है, लेकिन अपने देश में गर्भवती महिलाएं भी जल्दी कोरोना संक्रमण मुक्त हो रही हैं। हमारे यहां छह से आठ महीने की दो गर्भवती मात्र दो-तीन हफ्ते में डिस्चार्ज हुईं। इसके अलावा ढाई माह के एक बच्चे ने कोरोना को मात दी। इसलिए घबराएं नहीं, शारीरिक दूरी का पालन करें। हैंड हाईजीन का ध्यान रखें। कहीं इमरजेंसी में बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगाएं। भीड़-भाड़ में जाने से बचें। खाने-पीने में फाइबर व विटामिन एवं प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थ का सेवन जरूर करें। 

chat bot
आपका साथी