पॉलीटेक्निक की दो लाख रिक्त सीटों के लिए मात्र डेढ़ लाख दावेदार, ऑनलाइन पंजीयन शुरू

अभी तक कुल 237835 सीटों के सापेच मात्र 33712 सीटोें पर ही प्रवेश हुआ है। सरकारी और सहायता प्राप्त और निजी संस्थानों में 204123 सीटें रिक्त हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए 390894 ने पंजीयन कराया था और उनमे से 240144 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 02:32 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 02:32 PM (IST)
पॉलीटेक्निक की दो लाख रिक्त सीटों के लिए मात्र डेढ़ लाख दावेदार, ऑनलाइन पंजीयन शुरू
प्रवेश परीक्षा से वंचित अभ्यर्थियों का ऑनलाइन पंजीयन शुरू।

लखनऊ, जेएनएन। तीन चरणों की काउंसिलिंग पूरी होने के बावजूद अभी भी पाॅलीटेक्निक संस्थानों मेें दो लाख से अधिक सीटें खाली हैं। अभी तक कुल 2,37835 सीटों के सापेच मात्र 33,712 सीटोें पर ही प्रवेश हुआ है। सरकारी और सहायता प्राप्त और निजी संस्थानों में 2,04123 सीटें रिक्त हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए 3,90894 ने पंजीयन कराया था और उनमे से 2,40144 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए कुल सीटें 2,37835 हैं। ऐसे में आवेदन करने वाले 1,50750 अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह गए थे। अब इनकाे सीधे प्रवेश का मौका देने के लिए शनिवार से ऑनलाइन पंजीयन शुरू हो गया। चार नवंबर तक पंजीयन होगा। पांच और छह नवंबर को विकल्प भरना होगा। एक अभ्यर्थी 10 विकल्प भर सकेगा। वहीं दूसरी ओर अब तक काउंसिलिंग में शामिल होने वाले और संस्थान का आवंटन वाने वाले सभी अभ्यर्थियों को चौथे चरण में हिस्सा लेकर प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने वालों का प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।

ऐसे कराएं पंजीयन

प्रवेश परीक्षा से वंचित अभ्यर्थियों का पंजीयन चार नवंबर तक पंजीयन चलेगा। अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट jeecup.nic.in से जानकारी ले सकते हैं। परेशानी होने पर टोलफ्री नंबर-18001806589 के अलावा परिषद मुख्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के नंबरों 0522-2630678 और 0522-2630667 पर संपर्क किया जा सकता है।

''पॉलीटेक्निक काउंसिलिंग के तीन चरणों में अब तक 42548 सीटों का अावंटन किया है, लेकिन 33712 ने अपने दस्तावेज जांच कराए हैं। चौथे चरण की काउंसिलिंग चल रही है। सीधे प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का पंजीयन शनिवार से शुरू हुआ है और चार नवंबर तक चलेगा। आवंटित संस्थान वाले चौथे काउंसिलिंग में प्रवेश नहीं लेंगे तो उनका प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।''   -एसके वैश्य, सचिव, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद 

पॉलीटेक्निक पर एक नजर सरकारी संस्थान-150 सहायता प्राप्त संस्थान-19 निजी संंस्थान-1127 कुल सीटें-2,37835 रिक्त सीटें- 2,04123 कुल पंजीकृत अभ्यर्थी-3,90894 परीक्षा में शामिल-2,40144 परीक्षा से वंचित-1,50750 

chat bot
आपका साथी