लखनऊ के लोहिया Law विश्वविद्यालय में आनलाइन परीक्षाएं 19 से, यहां देखिए पेपर का Detail शैड्यूल

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. मनीष सिंह ने बताया कि परीक्षाएं 19 से 30 अप्रैल तक आनलाइन मोड पर होंगी। इसमें करीब 700 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा का समय कुल पांच घंटे का होगा। इसमें तीन घंटे परीक्षा और दो घंटे आंसरशीट अपलोड करने के लिए होंगे।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 08:57 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 09:41 AM (IST)
लखनऊ के लोहिया Law विश्वविद्यालय में आनलाइन परीक्षाएं 19 से, यहां देखिए पेपर का Detail शैड्यूल
लखनऊ के डा. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में 19 अप्रैल से ऑनलाइन परीक्षा होगी।

लखनऊ, जेएनएन। डा. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की  बीएएलएलबी (आनर्स) चौथे, छठे, आठवें और 10वें सेमेस्टर परीक्षाएं 19 अप्रैल से आनलाइन होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसका विस्तृत शेड्यूल वेबसाइट http://www.rmlnlu.ac.in पर अपलोड कर दिया है।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. मनीष सिंह ने बताया कि परीक्षाएं 19 से 30 अप्रैल तक आनलाइन मोड पर होंगी। इसमें करीब 700 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा का समय कुल पांच घंटे का होगा। इसमें तीन घंटे परीक्षा और दो घंटे आंसरशीट अपलोड करने  के लिए होंगे। कार्यक्रम के मुताबिक रेगुलर विषय में छह लघु उत्तरीय प्रश्न सेक्शन ए से आएंगे। इनमें तीन प्रश्न करने होंगे। इस तरह सेक्शन बी से चार लघु उत्तरीय प्रश्न आएंगे। छात्र को दो करने होंगे। चार निबंध आधारित प्रश्न होंगे। इनमें से भी दो के उत्तर देने होंगे।

परीक्षा शेड्यूल

19 अप्रैल

4 सेमेस्टर : काउंस्टीट्यूशन ला-2

6 सेमेस्टर : कारपोरेट ला

8 सेमेस्टर : इंटीलेक्चुअल प्रापर्टी राइट्स-2

10वां सेमेस्टर : रीयल स्टेट ला

20 अप्रैल

8 सेमेस्टर : इंटीलेक्चुअल बैंकिंग एंड फइनेंस

22 अप्रैल

4 सेमेस्टर : इंडियन पीनल कोड-2

6 सेमेस्टर : लॉ आफ प्रापर्टी ला-2

8 सेमेस्टर : हेल्थ एंड मेडिसिन ला

10वां सेमेस्टर : लॉ एंड इकोनामिक्स

23 अप्रैल

8 सेमेस्टर : इंटरनेशनल कार्मियल अर्बीट्रेशन

24 अप्रैल

4 सेमेस्टर : फैमली ला-2

6 सेमेस्टर : बैंकिंग एंड इंश्योरेंस ला

8 सेमेस्टर : लॉ एंड एग्रीकल्चर

10वां सेमेस्टर : स्पोर्ट्स ला

26 अप्रैल

4 सेमेस्टर : पब्लिक इंटनेशनल ला

6 सेमेस्टर : लेबर ला

8 सेमेस्टर : इनवेंस्टमेंट एंड सिक्योरिटी ला, इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन, क्रिमिनल साइकोलाजी, स्पेसिफिकेशन राइटिंग

10वां सेमेस्टर : ला एंड एजुकेशन

27 अप्रैल

8 सेमेस्टर : स्पेशल कांट्रेक्ट, ला ऑफ सी एंड इंटरनेशनल रिवर, अफरमेटिव एक्शन ला, इंटरनेशनल क्रिमिनल ला, ट्रेड सीक्रेट एंड टेक्नोलाजी ट्रांसफर

28 अप्रैल

4 सेमेस्टर : सिविल प्रोसीडर कोड

6 सेमेस्टर : ड्राफ्टिंग आफ प्लीडिंग्स एंड कन्वीनियंस

8 सेमेस्टर : कम्पटीशन ला, इंटरनेशनल इन्वायरमेंटल ला, सिविल सोसायटी एंड पब्लिक ग्रीवांस, पीनोलाजी एंड विक्टिमोलाजी, अदर फार्म आफ आइपीआर क्रिएशन एंड रजिस्ट्रेशन।

29 अप्रैल

4 सेमेस्टर : मूट कोर्ट एंड क्लीनिकल लीगल एजुकेशन

6 सेमेस्टर : इन्वायमेंट ला

chat bot
आपका साथी