लखनऊ के नेशनल कालेेज और केकेसी में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन की त‍िथि बढ़ी़, जानें कब तक भरे जाएंगे फार्म

नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय में 30 जुलाई तो नेशनल पीजी कालेज में 20 जुलाई और केकेसी में 31 जुलाई तक मौका दिया गया है। वहीं अवध गर्ल्स पीजी में 15 जुलाई और केकेवी में 15 अगस्त अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।

By Mahendra PandeyEdited By: Publish:Tue, 29 Jun 2021 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 29 Jun 2021 08:00 AM (IST)
लखनऊ के नेशनल कालेेज और केकेसी में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन की त‍िथि बढ़ी़, जानें कब तक भरे जाएंगे फार्म
कई डिग्री कालेजों ने बढ़ाई प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों ने स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय में 30 जुलाई तो नेशनल पीजी कालेज में 20 जुलाई और केकेसी में 31 जुलाई तक मौका दिया गया है। वहीं, अवध गर्ल्स पीजी में 15 जुलाई और केकेवी में 15 अगस्त अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। केकेवी कालेज के प्राचार्य प्रो. राकेश चंद्रा का कहना है कि 12वीं के नतीजे न आने की वजह से अभी आवेदन फार्म भरने की गति धीमी है। सभी नतीजे जुलाई में आने हैं। इसलिए आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। अभी तक कालेजों ने दो बार यानी 30 जून तक विभिन्न कोर्सों में आवेदन करने की समय सीमा तय की थी।

लविवि में अब तक 45 हजार आवेदन, बढ़ेगी तिथि : कालेजों के साथ ही अब लखनऊ विश्वविद्यालय भी स्नातक व परास्नातक कोर्सों में आवेदन की तिथि बढ़ाएगा। बीते नौ मार्च से आवेदन की प्रक्रिया जारी है। विश्वविद्यालय ने आनलाइन आवेदन के लिए 30 जून की तिथि प्रस्तावित रखी है। प्रवेश समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने बताया कि अभी तक विभिन्न कोर्सो में करीब 45 हजार आवेदन आ चुके हैं। 12वीं बोर्ड के नतीजे जुलाई में आने हैं। इसलिए आवेदन की तिथि करीब एक महीने बढ़ाने पर विचार किया गया है। जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि लविवि परिसर में स्नातक में 3800 और परास्नातक पाठ्यक्रमों में करीब 4400 सीटें हैं। इसके अलावा नए सत्र में चार जिलों के कई कालेज भी केंद्रीयकृत प्रवेश नीति के तहत शामिल हुए हैं। यहां भी विश्वविद्यालय काउंसिलिंग के माध्यम से छात्रों का आवंटन करेगा।  चार साल में आवेदन और दाखिले की स्थिति 2016-17 : 47,192 आवेदन, 9054 प्रवेश 2017-18 : 47,214 आवेदन, 8569 प्रवेश 2018-19 : 48,972 आवेदन, 9175 प्रवेश 2019-20 : 42,751 आवेदन, 7897 प्रवेश 2021-22 : अब तक 45 हजार आवेदन, प्रक्रिया जारी

chat bot
आपका साथी