विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज में दाखिले के लिए 26 अगस्त तक का मौका, Online होगा आवेदन

लखनऊ के विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज में ऑनलाइन व्यवस्था के तहत करना होगा आवेदन 26 अगस्त तक होगा आवेदन।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:45 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:45 PM (IST)
विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज में दाखिले के लिए 26 अगस्त तक का मौका, Online होगा आवेदन
विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज में दाखिले के लिए 26 अगस्त तक का मौका, Online होगा आवेदन

लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ विश्वविद्यालय के साथ ही महाविद्यालयों में भी दाखिले की दौड़ तेज हो चुकी है। विद्यांत हिंदू पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज ने भी कोरोना संक्रमण काल के दौरान दाखिला प्रक्रिया को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। कॉलेज में प्रशासन ने बताया कि इस बार दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज की प्राचार्या प्रो. धर्मकौर ने बताया कि कोरोना संक्रमण से उपजे हालात को देखते हुए दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन कराए जाने का निर्णय लिया गया है। इच्छुक छात्र-छात्राएं घर बैठे महाविद्यालय की वेबसाइट www.vidyantcollegeonline.org और www.vidyantcollege.org पर ऑनलाइन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन फार्म बीए/बीकॉम प्रथम वर्ष में आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त निर्धारित है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन के लिए चालान का प्रिंट आउट निकाल कर बैंक में 700 रुपये फीस जमा करना होगा। फीस जमा करने के बाद छात्र छात्राएं ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे। प्रोफेसर धर्म कौर ने कहा कि प्रवेश के लिए लखनऊ उच्च विद्यालय द्वारा निर्धारित नियम ही मान्य होंगे। इच्छुक छात्र-छात्राएं महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर नियमों और निर्देशों की जानकारी कर सकते हैं।

 कैसरबाग स्थित नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी स्नातक और परास्नातक में ऑनलाइन व ऑफलाइन दाखिले की प्रक्रिया 14 अगस्त तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी कॉलेज की वेबसाइट www.narishikshaniketanpgcollege.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज की प्राचार्या डॉ वंदना उप्रेती ने बताया कि बीए की 560,  बीकॉम (स्ववित्तपोषित) में 80 सीटें हैं।

chat bot
आपका साथी