यूपी बोर्ड के प्रति स्टूडेंट्स का कम हो रहा मोह, हाईस्कूल परीक्षा के लिए लगातार पांचवें साल घटे परीक्षार्थी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के पांच साल के आकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष 2018 की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के लिए 3656272 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इसके बाद के सालों में यह संख्या हर साल घटती ही गई।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:33 PM (IST)
यूपी बोर्ड के प्रति स्टूडेंट्स का कम हो रहा मोह, हाईस्कूल परीक्षा के लिए लगातार पांचवें साल घटे परीक्षार्थी
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के लिए लगातार पांचवें साल परीक्षार्थियों की संख्या घटी।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के प्रति छात्र-छात्राओं का घटता मोह है या कुछ और, लेकिन एक सच यह है कि हाईस्कूल परीक्षा के लिए लगातार पांचवें साल यानी 2021 में भी परीक्षार्थियों का पंजीयन घटा है। इंटरमीडिएट की बात करें तो सिर्फ कोरोना काल के वर्ष 2021 को छोड़कर हर साल पंजीकृत होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या घटती ही रही। पिछले साल की तुलना में तो इस बार ढाई लाख से अधिक पंजीकरण कम हुए हैं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के पांच साल के आकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष 2018 की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के लिए 36,56,272 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इसके बाद के सालों में यह संख्या हर साल घटती ही गई। वर्ष 2019 में 31,92,587, वर्ष 2020 में कुल 30,24,480 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। वर्ष 2021 कोरोना महामारी से प्रभावित रहा। असर इस स्तर पर रहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा ही नहीं करा सका। सभी को प्रोन्नत करने का विकल्प सृजित किया गया। इस वर्ष में पंजीकरण की संख्या घटकर 29,96,031 हो गई। अब वर्ष 2022 की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए करीब 27.70 लाख पंजीकरण हुए हैं, जो कि पिछले साल की तुलना में करीब सवा दो लाख कम हैं।

इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में वर्ष 2018 में 29,82,996 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। वर्ष 2019 में यह संख्या अप्रत्याशित रूप से करीब पौने चार लाख घटकर 26,03,169 पर आ गई। वर्ष 2020 में यह आंकड़ा 25,86,339 रहा। फिर कोरोना से प्रभावित वर्ष 2021 की परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं के पंजीकरण में थोड़ा सुधार हुआ और संख्या बढ़कर 26,10,247 हो गई। अब वर्ष 2022 की परीक्षा के लिए 23.42 लाख छात्र-छात्राओं के पंजीकरण हुए हैं, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में करीब ढाई लाख कम हैं। दोनों कक्षाओं की परीक्षा के लिए किए गए आवेदन फार्मों का अभी सत्यापन किया जाना है।

chat bot
आपका साथी