Corona infection: यूपी के 40 जिलों में अब कोरोना का एक भी रोगी नहीं, 66 जिलों में कोई नया केस नहीं

Corona Cases in UP यूपी में अब 40 जिलों में कोरोना का एक भी नया रोगी नहीं है। आधे से ज्यादा उप्र अब संक्रमण मुक्त हो चुका है। 16 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना का एक-एक मरीज है। 1.80 लाख की जांच की गई तो 11 लोग संक्रमित पाए गए।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 11:37 AM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 02:50 PM (IST)
Corona infection: यूपी के 40 जिलों में अब कोरोना का एक भी रोगी नहीं, 66 जिलों में कोई नया केस नहीं
एक दिन में सर्वाधिक 38.44 लाख वैक्सीन लगाने का रिकार्ड भी प्रदेश के नाम दर्ज है।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। यूपी में अब 40 जिलों में कोरोना का एक भी नया रोगी नहीं है। यानी आधे से ज्यादा उप्र अब संक्रमण मुक्त हो चुका है। 16 जिले ऐसे हैं जहां अब कोरोना का सिर्फ एक-एक मरीज है। शुक्रवार को 1.80 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई तो उसमें से 11 लोग संक्रमित पाए गए। जिन नौ जिलों में मरीज मिले हैं उनमें लखनऊ व मेरठ में दो-दो और बरेली, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, आगरा, झांसी, बांदा और प्रतापगढ़ का एक-एक रोगी शामिल है। वहीं, 66 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं मिला। 

बीते 24 घंटे में 18 रोगी स्वस्थ हुए हैं और किसी भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है। अब तक कुल 17.09 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.86 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत और पाजिटिविटी रेट 0.01 फीसद है। वहीं, अब प्रदेश में सबसे ज्यादा 35 मरीज लखनऊ में हैं। दूसरे नंबर पर प्रयागराज में 16 और तीसरे नंबर पर बरेली में 11 मरीज हैं। अब 70 जिलों में 10 से कम रोगी हैं और इसमें से 68 जिलों में पांच से भी कम मरीज हैं। 

नौ करोड़ से ज्यादा लोग लगवा चुके टीके की पहली डोज : यूपी में कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में शुक्रवार को पहली डोज लगवाने वालों का आंकड़ा नौ करोड़ के पार पहुंच गया। वहीं अब तक 2.38 करोड़ लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है। देश में सबसे ज्यादा 11.44 करोड़ टीके उप्र में लगाए गए हैं। एक दिन में सर्वाधिक 38.44 लाख वैक्सीन लगाने का रिकार्ड भी प्रदेश के नाम दर्ज है। 18 वर्ष से अधिक आयु के कुल 14.74 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। 

राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. अजय घई के मुताबिक शुक्रवार को 16.43 लाख टीके लगाए गए। अब तक 18 से 44 वर्ष की आयु के 6.70 करोड़ लोगों ने वैक्सीन लगाई है। वहीं 45 से 60 साल की उम्र के तीन करोड़ और 60 साल से अधिक आयु के 1.73 करोड़ लोग टीका लगवा चुके हैं। 6.09 करोड़ पुरुष और 5.33 करोड़ महिलाओं ने वैक्सीन लगवाई है। फिलहाल टीकाकरण की रफ्तार को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि नवंबर के अंत तक सभी वयस्कों को टीके की कम से कम पहली डोज लग जाएगी।

chat bot
आपका साथी