Corona Vaccination: अब 45+ को वैक्सीन के लिए ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन, यूपी में 10 मई से लागू होगी व्यवस्था

Corona Vaccination उत्तर प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन की ऑन स्पॉट पंजीकरण की व्यवस्था 10 मई से स्थगित कर दी गई है। यानी उन्हें कोरोना वैक्सीन ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद ही लगाई जाएगी।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:30 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 06:18 PM (IST)
Corona Vaccination: अब 45+ को वैक्सीन के लिए ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन, यूपी में 10 मई से लागू होगी व्यवस्था
यूपी में10 मई से 45 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन ही पंजीकरण करना होगा।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। यदि आप 45 वर्ष से अधिक उम्र के हैं और आपने अभी तक कोविड-19 की वैक्सीन नहीं लगवाई है तो अब आपको पहले ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। उत्तर प्रदेश में यह व्यवस्था 10 मई से शुरू होगी। सरकार ने अस्पतालों में ऑन स्पॉट पंजीकरण की सुविधा फिलहाल खत्म कर दी है। हालांकि जिनकी पहली डोज लग चुकी है उन्हें दूसरी डोज पूर्व की तरह लग जाएगी।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के मुताबिक 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन की ऑन स्पॉट पंजीकरण की व्यवस्था 10 मई से स्थगित कर दी गई है। यानी उन्हें कोरोना वैक्सीन ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद ही लगाई जाएगी। इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

अभी तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण प्रदेश के सात जिलों में चल रहा है जिनमें लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली शामिल हैं। इन जिलों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 68,536 लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है।

प्रदेश में अब तक 45 वर्ष से अधिक उम्र के 1,06,65,499 लोगों को कोरोना टीके की पहली डोज लगा दी गई है। इनमें से 25,90,456 लोगों को टीके की दूसरी डोज भी लगा दी गई है। इस तरह अब तक प्रदेश में 45 साल से अधिक आयु के लोगों को टीके की कुल 1,32,55,955 डोज लगाई जा चुकी हैं।

यह भी बढ़ें : यूपी में अगले हफ्ते से सभी नगर निगमों व गौतम बुद्ध नगर में भी 18+ का वैक्सीनेशन

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 26,780 कोरोना संक्रमण के नए मरीज मिले हैं, जबकि 28902 मरीज अस्पतालों से ठीक होकर घर पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 353 मरीजों की मौत हो गई। बुधवार को 357 रोगियों की मौत हुई थी। गुरुवार को लखनऊ में सर्वाधिक 65 मरीजों की मृत्यु हुई है। कानपुर में 49, मुजफ्फरनगर में 21, गाजियाबाद में 15, वाराणसी में 10, मेरठ में 12, झांसी में 12 व गौतमबुद्धनगर में 13 मरीजों की मौत हो गई।

यह भी बढ़ें : CM योगी आदित्यनाथ का 18-44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण सात से 11 जिलों में बढ़ाने का निर्देश

chat bot
आपका साथी