COVID-19 In UP: यूपी 46 जिलों में अब कोरोना का एक भी रोगी नहीं, चार जिलों में मिले नौ नए संक्रमित

COVID-19 In UP उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के नौ नए रोगी मिले हैं। इसमें लखनऊ में पांच लखीमपुर खीरी में दो गौतमबुद्ध नगर व झांसी में एक-एक मरीज मिला है। 71 जिलों में कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला। नौ मरीज स्वस्थ हुए हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 11:47 PM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 11:47 PM (IST)
COVID-19 In UP: यूपी 46 जिलों में अब कोरोना का एक भी रोगी नहीं, चार जिलों में मिले नौ नए संक्रमित
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के नौ नए रोगी मिले हैं।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के नौ नए रोगी मिले हैं। इसमें लखनऊ में पांच, लखीमपुर खीरी में दो, गौतमबुद्ध नगर व झांसी में एक-एक मरीज मिला है। 71 जिलों में कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला। नौ मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब 46 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना का अब एक भी मरीज नहीं है। वहीं 92 सक्रिय केस हैं।

पिछले 24 घंटे में 1.51 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। अब तक कुल 8.49 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। जो कि देश में सर्वाधिक है। प्रदेश में अब तक कुल 17.10 लाख लोग कोरोनो से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.87 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय सबसे ज्यादा 21 मरीज गौतमबुद्ध नगर में, दूसरे नंबर पर 18 मरीज लखनऊ में और तीसरे नंबर पर 11 मरीज प्रयागराज में हैं।

उधर, जिन 46 जिलों में अब कोरोना का एक भी मरीज नहीं है उनमें आगरा, अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बलिया, बाराबंकी, बहराइच, भदोही, बिजनौर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, कासगंज, कुशीनगर, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मीरजापुर, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर, सोनभद्र व उन्नाव शामिल है।

chat bot
आपका साथी