COVID-19 Cases in UP: अब 52 जिलों में 50 से कम कोरोना वायरस संक्रमित, 229 मिले नए केस

COVID-19 Cases in UP यूपी में चौबीस घंटों के दौरान गुरुवार को कोरोना से संक्रमित 229 नए रोगी मिले। अब तक कुल 17.05 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.79 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.5 प्रतिशत है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:24 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 01:15 AM (IST)
COVID-19 Cases in UP: अब 52 जिलों में 50 से कम कोरोना वायरस संक्रमित, 229 मिले नए केस
यूपी में चौबीस घंटों के दौरान गुरुवार को कोरोना से संक्रमित 229 नए रोगी मिले।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से घट रहा है। लगातार नियोजित कोशिशों से अब ज्यादातर जिलों में संक्रमण के नए मामले नहीं मिल रहे, तो कई जिलों में नए केस इकाई में आ रहे हैं। अब 52 जिलों में कोरोना के 50 से कम रोगी हैं। महोबा संक्रमण मुक्त हो चुका है और इसके सहित आठ जिलों में कोरोना के 10 से कम मरीज हैं। इनमें कासगंज, कौशांबी, चित्रकूट, श्रावस्ती, हाथरस, बदायूं व हमीरपुर शामिल है।

गुरुवार को कोरोना से संक्रमित 229 नए रोगी मिले। 308 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। अब तक कुल 17.05 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.79 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.5 प्रतिशत है। बीते 24 घंटों में कोरोना से 32 लोगों की मौत हुई है। पूरे प्रदेश में अब तक कोरोना से 22366 लोगों की मौत हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश में अब कोरोना वायरस के सक्रिय केस घटकर 3,552 रह गए हैं। इन मरीजों में से 2,149 रोगी होम आइसोलेशन यानी घर पर रहकर कोरोना का इलाज करा रहे हैं। बाकी मरीज कोरोना के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हैं। बीते 24 घंटे में 2.71 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई और अब तक 5.62 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

अब तक प्रदेश में दो करोड़ 80 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। 41 लाख 42 हजार से अधिक लोग टीके के दोनों डोज प्राप्त कर चुके हैं। एक जुलाई से हर दिन न्यूनतम 10 लाख लोगों को टीका लगाने के लक्ष्य  निर्धारित किया गया है। अब प्रतिदिन औसतन साढ़े सात लाख से आठ लाख तक टीके लगाए जा रहे हैं। अब तक प्रदेश में कुल 2.88 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। अब तक 2.46 करोड़ लोगों ने कोरोना की पहली डोज और 41.89 लाख लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है।

chat bot
आपका साथी