COVID-19 Cases in UP: अब यूपी के 47 जिलों में कोरोना के 50 से कम संक्रमित, 255 नए पॉजिटिव मिले

COVID-19 Cases in UP उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2.44 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें कोरोना से संक्रमित 255 नए मरीज मिले। अभी तक कुल 5.57 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। पॉजिटिविटी रेट 0.1 प्रतिशत है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:30 AM (IST)
COVID-19 Cases in UP: अब यूपी के 47 जिलों में कोरोना के 50 से कम संक्रमित, 255 नए पॉजिटिव मिले
मंगलवार को प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 255 नए मरीज मिले।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से घट रहा है। अब 47 जिलों में 50 से कम कोरोना रोगी हैं। महोबा कोरोना मुक्त हो चुका है और इसके सहित आठ जिलों में अब 10 से कम कोरोना संक्रमित रोगी हैं। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 255 नए मरीज मिले।

अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने बताया कि बीते 24 घंटे में 2.44 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। अभी तक कुल 5.57 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। पॉजिटिविटी रेट 0.1 प्रतिशत है। अब तक 17.04 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.78 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.5 प्रतिशत हो गया है। अब सक्रिय केस घटकर 3,910 हो गए हैं। महोबा के अलावा जिन जिलों में अब कोरोना के 10 से कम मरीज हैं, उसमें कौशांबी व कासगंज में दो-दो, चित्रकूट में तीन, बदायूं में पांच, श्रावस्ती में छह, हमीरपुर में आठ व हाथरस में नौ रोगी हैं।

प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में कहीं पर भी टेस्ट की संख्या घटाई नहीं गई है। बीते 24 घंटे में दो लाख 44,275 कोविड टेस्ट किए गए हैं। इसी अवधि में संक्रमण के 255 नए मामले आए। इसी दौरान 397 लोग स्वस्थ होकर इससे उबरे हैं। 2,525 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 4,000 से कम हो गई है। वर्तमान में 3,910 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं।

chat bot
आपका साथी