अब घर बैठे लें नगर बस के टिकट, 'चलो एप' से मिलेगी सभी जानकारियां

लखनऊ में भी शुरू हुआ चलो एप। टिकट बुकिंग के साथ मिलेगी बस की लोकेशन भी मिलेगी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 05:54 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 05:54 PM (IST)
अब घर बैठे लें नगर बस के टिकट, 'चलो एप' से मिलेगी सभी जानकारियां
अब घर बैठे लें नगर बस के टिकट, 'चलो एप' से मिलेगी सभी जानकारियां

लखनऊ, जेएनएन।  न बस स्टापेज पर पहले पहुंचने का झंझट और न ही समय की बर्बादी। बस कहां है और कब तक पहुंच सकती है, कितनी दूरी पर है। ये सब जानकारी घर पर बैठे-बैठे ही 'चलो' एप के जरिये हासिल कर सकते हैं। 'एप' को डाउनलोड करें और नगर बस सेवा की जानकारी लेकर ही घर से निकलें तो दिक्कत नहीं होगी। 

राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न शहरों में चल रही नगर बस के लिए बीते वर्ष लॉन्च किए गए 'चलोÓ एप की भी डिमांड है। मध्य प्रदेश की ही तरह अब यह एप बाकायदा ऑनलाइन टिकट की भी व्यवस्था शुरू करने जा रहा है। 

'चलो' एप के असिस्टेंट मैनेजर सौरभ गुर्जर एवं टीम लीडर पृथ्वीराज चौहान ने बताया कि उ'च स्तरीय वार्ता अंतिम दौर में है। बहुत जल्द यह शुरू हो जाएगा। इससे किराया पता चलेगा और टिकट की बुकिंग भी होगी। इस व्यवस्था को यूपी के छह शहरों में लागू किया जाएगा। वहीं इंदौर, भोपाल, जबलपुर आदि में इस एप की सराहना की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी