UP: कोरोना नियंत्रण के उपाय अपनाने में गंभीर नहीं नगरीय निकाय, लापरवाही बरतने वाले 43 को नोटिस

शहरों में साफ-सफाई शुद्ध पेयजल व कचरा निस्तारण की समुचित व्यवस्था के निर्देशों के बावजूद नगरीय निकायों की लापरवाही। शुद्ध पेयजल व सैनिटाइजेशन की नहीं दे रहे थे सूचना। पहले भी 31 नगरीय निकायों को सूचना समय पर न भेजने के लिए नोटिस दिया जा चुका है।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:30 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:30 AM (IST)
UP: कोरोना नियंत्रण के उपाय अपनाने में गंभीर नहीं नगरीय निकाय, लापरवाही बरतने वाले 43 को नोटिस
शुद्ध पेयजल व सैनिटाइजेशन की नहीं दे रहे थे सूचना।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। कोरोना नियंत्रण के उपाय अपनाने में नगरीय निकायों की लापरवाही सामने आई है। इन्हें शहरों में साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल व कचरा निस्तारण की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद कुछ नगरीय निकाय यह काम गंभीरता से नहीं कर रहे हैं। वे अपने यहां शुद्ध पेयजल व सैनिटाइजेशन की सूचना तक सरकार को नहीं दे रहे हैं। ऐसे 43 नगरीय निकायों को चिह्नित कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को कम करने के लिए सरकार सभी तरह के उपाय कर रही है। 

इसी कड़ी में नगरीय निकायों को साफ-सफाई की व्यवस्था एवं विसंक्रमण की कार्रवाई करने के सरकार ने निर्देश दिए हैं। नगरीय निकायों को कोविड व अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के लिए कहा है। नगरीय निकायों में चल रहे इस अभियान की निगरानी मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ ही नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन खुद कर रहे हैं। मंत्री हर दिन नगरीय निकायों के अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें निर्देश दे रहे हैं। 

नगरीय निकाय निदेशालय ने भी नगरीय निकायों को शुद्ध पेयजल व सैनिटाइजेशन की प्रतिदिन व साप्ताहिक सूचना देने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद नगरीय निकाय इसे लेकर गंभीर नहीं हैं। 43 नगरीय निकाय ऐसे हैं जिन्होंने अपने यहां की सूचना ही नहीं भेजी है। इस कारण आधी-अधूरी सूचना सरकार को भेजने पर नाराजगी जताई गई है। उप निदेशक रश्मि सिंह ने इन नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों को नोटिस दिया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। इससे पहले भी 31 नगरीय निकायों को सूचना समय पर न भेजने के लिए नोटिस दिया जा चुका है। 

इन्हें दिया गया नोटिस:  अतरौली-अलीगढ़, अकबरपुर-अंबेडकर नगर, अतर्रा-बांदा, रामनगर-बाराबंकी, ककराला-बदायूं, जसवंतनगर-इटावा, बहुआ-फतेहपुर, सिरसागंज-फीरोजाबाद, डासना-गाजियाबाद, निवारी-गाजियाबाद, पाटला-गाजियाबाद, बहादुरगंज-गाजीपुर, मोहम्मदाबाद-गाजीपुर, खेतासराय-जौनपुर, जौनपुर-जौनपुर, सिकंदरपुर-कन्नौज, गंजडुंडवारा-कासगंज, महोबा-महोबा, बेवर-मैनपुर, मैनपुरी-मैनपुरी, दौराला-मेरठ, हर्रा-मेरठ, सिवालखास-मेरठ, रामपुर-रामपुर, बिलासपुर-रामपुर, बढऩी बाजार-सिद्धार्थनगर, नैमिषारण्य मिश्री-सीतापुर, अशरफपुर किछौछा-अंबेडकरनगर, टांडा-अंबेडकरनगर, सिकंदरपुर-बलिया, हरैया-बस्ती, वजीरगंज-बदायूं, राबूपुरा-गौतमबुद्ध नगर, मुरादनगर-गाजियाबाद, बहादुरगंज-गाजीपुर, कुरारा-हमीरपुर, जालौन-जालौन, कांच-जालौन, सौरिख-कन्नौज, मंझनपुर-कौशांबी, मीरापुर-मुजफ्फरनगर, चिलकाना-सहारनपुर, गंगोह-सहारनपुर

chat bot
आपका साथी