Northern Railway Lucknow Division: मृत रेलकर्मियों के आश्रितों को भुगतान के लिए बनी टास्क फोर्स, जल्द भुगतान का आदेश

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में मृत रेलकर्मियों के आश्रितों को बिना देरी समापक भुगतान के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। यह टास्क फोर्स रेलकर्मी की सेवा से जुड़े दस्तावेज सीधे उनकी यूनिट से मंगवाकर कार्मिक अनुभाग की मदद से समापक भुगतान करेगी।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 06:30 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 08:05 AM (IST)
Northern Railway Lucknow Division: मृत रेलकर्मियों के आश्रितों को भुगतान के लिए बनी टास्क फोर्स, जल्द भुगतान का आदेश
कोरोना से उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 114 रेलकर्मियों ने गंवाई जान।

लखनऊ, जेएनएन। कोरोना के कारण उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 114 रेलकर्मियों की मौत हो चुकी है। मृत रेलकर्मियों के आश्रितों को बिना देरी समापक भुगतान के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। यह टास्क फोर्स रेलकर्मी की सेवा से जुड़े दस्तावेज सीधे उनकी यूनिट से मंगवाकर कार्मिक अनुभाग की मदद से समापक भुगतान करेगी।

डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि इन रेल कर्मचारियों के परिवारीजन को शीघ्र राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कार्मिक एवं लेखा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक टास्क फोर्स बनाई गई है। टास्क फोर्स का नेतृत्व वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बबलू यादव करेंगी। साथ ही वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक सत्यव्रत समापक भुगतान के लिए लेखा विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू: टास्क फोर्स ने अब तक कड़ी मेहनत कर मात्र एक माह की अवधि में 40 मामलों में पीपीओ जारी कर पूर्ण भुगतान किया। साथ ही 70 से अधिक आंशिक समापक देयों का भुगतान सुनिश्चित करवाया। अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया भी प्रारंभ की जा चुकी है।

राज्य सरकार की मांग पर चलेगी ट्रेन: कम हो रहे कोरोना के बीच रेलवे इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनें चला सकता है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व सीईओ सुनीत शर्मा ने सभी जोनल मुख्यालयों को आदेश दिया है कि राज्य सरकारों की मांग पर ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव तैयार किया जाए। रेलवे की ओर से लखनऊ जंक्शन से मैलानी के अलावा काठगोदाम, लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी, झांसी व आगरा इंटरसिटी, गोमतीनगर-छपरा कचहरी, सीतापुर गोरखपुर इंटरसिटी, लखनऊ से बरौनी और चित्रकूट जैसी ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

chat bot
आपका साथी